रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने लिखा- ये बहुत गैरजिम्मेदाराना हरकत है। सरकार और मेडिकल प्रशासन को आपकी मदद करने दो। अगर आप अकेले रहते हो तो आप अजनबियों, अपने दोस्तों और चाहने वालों की सुरक्षा से नहीं खेलते हो और आपको सही ट्रीटमेंट मिल पाता है। हम सब योद्धा हैं, सभी को साथ में लड़ना है और लड़ना होगा। इंडिया युनाइटेड
इसके अलावा बिपाशा बसु (Bipasha Sahu) ने लिखा- हम इतने लापरवाह और गैरजिम्मेदार कैसे हो सकते हैं? नागरिक के तौर पर हमें जागरुक होने की जरूरत है और गैर जिम्मेदार होने के बजाए हमें सरकार की हर तरह से मदद करनी चाहिए ताकि सभी बच सकें। हैरान हूं। बता दें कि इससे पहले एकता कपूर और ऋचा चड्ढा भी इसस मुद्दे पर बोल चुके हैं। मुंबई में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीज़ पाए गए थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल में रखा गया था जहां से 11 मरीज़ भाग गए। हालांकि भागे हुए लोगों को ढूंढा जा रहा है।