जैकलीन और असीम इन दोनों ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से बताया कि ये दोनों जल्द ही एक वीडियो में साथ दिखाई देगें। दरअसल, जैकलीन नेि अपने इंस्टाग्राम अंकाउट पर एक बूमरैंग वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में दोनों ही डांस की रिहर्सल करते हुए नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- यहां हम चलते हैं। वहीं असीम ने मून वॉक करते हुए वीडियो को शेयर किया है।
जानकारी के अनुसार म्यूजिक वीडियो टी-सीरीज के भूषण कुमार द्वारा निर्मित यह एक लोक गीत है, जिसका म्यूजिक तनिष्क बागची ( Tanishk Bagchi ) ने दिया है और नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar ) ने गाया है। डांस के लिए कोरियोग्राफर शबीना खान को चुना गया है। वहीं राधिका रॉय और विनय सप्रू इसे डायरेक्ट करेंगे। बता दें कि बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला ( Siddharth Shukla ) है लेकिन घर से बाहर निकलने के बाद असीम रियाज़ को काफी फेम मिल रहा है। साथ ही उनके पास कई नए प्रोजेक्ट्स भी हैं। जिन पर काम करना शुरू कर चुके हैं।