दरअसल राखी सावंत ने बिग बॉस 1 में हिस्सा लिया था। इस बारे में उन्होंने बताया कि तब ओर अब में बहुत अंतर आ चुका है। बे योगा करके बहुत शांत हो गई है ।उन्होंने बताया कि मैं जब बिग बॉस के घर में जाऊंगी तो वहां धमाका करूंगी। मैं प्रॉब्लम सॉल्वर बनूंगी। मुझे फिश मार्केट वाला माहौल पसंद नहीं है। जहां हर कोई चीख रहा होता है। एक दूसरे पर रियलिटी शोज में अक्सर लोग खाने के लिए लड़ रहे होते हैं। कहीं बार तो आपको अपनी पसंद की चीज खाने के लिए चोरी करनी पड़ती है। यह आसान नहीं है। वहां खाना कमाना पड़ता है। अगर आप मुझसे पूछ रहे हैं तो बिग बॉस का घर जेल से कम नहीं है। खाने से वंचित कंटेंस्टेंट गुस्सा और लड़ाई करते हैं। इस बार में खाना चुरा कर छुपाऊंगी। इसलिए जब सब लोग रात को सो रहे होंगे तो मैं अपना खाना खुद तैयार करूंगी और पेट भरुंगी । काम की बात करें तो राखी सावंत डायरेक्टर महरुख मिर्जा के प्रोजेक्ट तवायफ बाजार ए हुस्न के लिए काम कर रही हैं।