आसिम ने BMW 5 M Series (बीएमडब्लू 5 एम सीरीज) लग्जरी स्पॉर्ट्स कार खरीदी हैआसिम रियाज (Asim Riaz) ने अपनी कार BMW 5 M सीरीज की फोटो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर की है, जो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रही है। तस्वीर शेयर करते हुए आसिम ने कैप्शन में लिखा, “मैं आज बहुत खुश हूं अपनी ड्रीम कार न्यू बीस्ट- BMW 5 सीरीज M स्पोर्ट्स पाकर, जिसे मैंने दिल्ली के द कार मॉल से खरीदा है।” आसिम की इस खुशी में उनके फैंस भी काफी खुश हैं और उन्हें नई कार लेने पर बधाई दे रहे हैं। आसिम रियाज की पोस्ट पर हिमांशी खुराना, रश्मि देसाई (Rashmi Desai) और उनके भाई उमर रियाज (Umar Riaz) ने भी उन्हें बधाई दी है।
वहीं, इस कार की कीमत की बात करें तो ये 70 लाख के करीब बताई जा रही है। आपको बता दें कि आसिम रियाज जब ‘बिग बॉस में 13’ (Big Boss 13) में थे तो उन्होंने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की। फैंस ने उन्हें बेशुमार प्यार दिया। इसके साथ ही सेलिब्रिटीज ने भी उन्हें सपोर्ट किया था। जॉन सीना (John Cena) और फास्ट एंड फ्यूरियस ने भी आसिम रियाज को सपोर्ट किया था। आसिम ने भले ही बिग बॉस 13 का खिताब न जीता हो, लेकिन वो लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे। बिग बॉस से निकलने के बाद आसिम कई म्यूजिक एल्बम में नजर आ चुके हैं।