scriptAsim Riaz ने खरीदी अपनी ड्रीम कार, फोटो शेयर कर कहा- मैं आज बहुत खुश हूं | big boss 13 fame asim riaz bought his dream car shares photos | Patrika News
बॉलीवुड

Asim Riaz ने खरीदी अपनी ड्रीम कार, फोटो शेयर कर कहा- मैं आज बहुत खुश हूं

आसिम ने हाल ही में अपनी ड्रीम कार (Asim Riaz Buys His Dream Car) खरीदी है। जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

Jul 10, 2020 / 05:14 pm

Sunita Adhikari

asim_riaz_bought_car.jpg

Asim Riaz Bought Car

नई दिल्ली: ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) के मशहूर कंटेस्टेंट आसिम रियाज (Asim Riaz) शो के दौरान तो सुर्खियां बटोरते ही थे अब शो खत्म होने के बाद भी वह लाइमलाइट में बने रहते हैं। ‘बिग बॉस 13’ के बाद आसिम रियाज (Asim Riaz) लगातार म्यूजिक एल्बम में नजर आ रहे हैं। आसिम की गर्लफ्रेंड कहे जाने वालीं हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) के साथ भी उनके दो गाने रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें दर्शकों ने काफी प्यार दिया। अब एक बार फिर आसिम सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, आसिम ने हाल ही में अपनी ड्रीम कार (Asim Riaz Buys His Dream Car) खरीदी है। जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
आसिम ने BMW 5 M Series (बीएमडब्लू 5 एम सीरीज) लग्जरी स्पॉर्ट्स कार खरीदी हैआसिम रियाज (Asim Riaz) ने अपनी कार BMW 5 M सीरीज की फोटो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर की है, जो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रही है। तस्वीर शेयर करते हुए आसिम ने कैप्शन में लिखा, “मैं आज बहुत खुश हूं अपनी ड्रीम कार न्यू बीस्ट- BMW 5 सीरीज M स्पोर्ट्स पाकर, जिसे मैंने दिल्ली के द कार मॉल से खरीदा है।” आसिम की इस खुशी में उनके फैंस भी काफी खुश हैं और उन्हें नई कार लेने पर बधाई दे रहे हैं। आसिम रियाज की पोस्ट पर हिमांशी खुराना, रश्मि देसाई (Rashmi Desai) और उनके भाई उमर रियाज (Umar Riaz) ने भी उन्हें बधाई दी है।
वहीं, इस कार की कीमत की बात करें तो ये 70 लाख के करीब बताई जा रही है। आपको बता दें कि आसिम रियाज जब ‘बिग बॉस में 13’ (Big Boss 13) में थे तो उन्होंने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की। फैंस ने उन्हें बेशुमार प्यार दिया। इसके साथ ही सेलिब्रिटीज ने भी उन्हें सपोर्ट किया था। जॉन सीना (John Cena) और फास्ट एंड फ्यूरियस ने भी आसिम रियाज को सपोर्ट किया था। आसिम ने भले ही बिग बॉस 13 का खिताब न जीता हो, लेकिन वो लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे। बिग बॉस से निकलने के बाद आसिम कई म्यूजिक एल्बम में नजर आ चुके हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Asim Riaz ने खरीदी अपनी ड्रीम कार, फोटो शेयर कर कहा- मैं आज बहुत खुश हूं

ट्रेंडिंग वीडियो