Akshay Kumar ने ‘भूत बंगला’ के सेट शेयर की तब्बू की पहली फोटो, फैंस हुए एक्साइटेड
Bhooth Bangla Update: अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म भूत बंगला के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इसके सेट से अक्षय ने तब्बू की पहली फोटो शेयर की है। इसे देख फैंस खुशी से झूम उठेंगे।
Bhooth Bangla Update: मशहूर निर्देशक प्रियदर्शन और अभिनेता अक्षय कुमार की जोड़ी 14 साल बाद भूत बंगला के लिए फिर से साथ आ रही है। इसकी शूटिंग जारी है। इसमें तब्बू भी होंगी। साल 2000 में आई फिल्म हेरा फेरी में अक्षय कुमार और तब्बू साथ काम कर चुके हैं।
तब्बू भूत बंगला मूवी
इस फिल्म का निर्देशन भी प्रियदर्शन ने ही किया था। भूत बंगला से अक्षय कुमार और तब्बू जैसे ऑन-स्क्रीन आइकॉन्स की वापसी भी होने जा रही, जो इसे और ज्यादा रोमांचक और खास बना देती है। हाल ही में अक्षय कुमार ने ‘भूत बंगला’ के सेट पर तब्बू का खास स्वागत किया। इसकी एक फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
इस तस्वीर में अक्षय कुमार और तब्बू जयपुर के सेट पर एक-दूसरे को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर उनके बीच की खास दोस्ती और कैमरे के सामने की केमिस्ट्री को दिखाती है, जो फैंस के बीच एक नई उत्सुकता का कारण बन रही है।इसे शेयर करते हुए फिल्म मेकर्स ने लिखा -कुछ चीजें समय के साथ अच्छी कर आइकॉनिक बन जाती हैं।
फिल्म “भूत बंगला” का निर्माण शोभा कपूर और एकता आर कपूर ने बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले अक्षय कुमार के बैनर केप ऑफ द ईयर के सहयोग से किया है। आकाश ए कौशिक ने फिल्म की कहानी लिखी है। “भूत बंगला” 02 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
फिल्म के डायलॉग्स रोहन शंकर ने लिखे हैं। अक्षय कुमार की इस फिल्म में परेश रावल भी हैं। उनके अलावा वामिका गब्बी, राजपाल यादव और गोवर्धन असरानी जैसे स्टार्स भी इसमें नजर आएंगे।