दुनिया भर में कोरोना वायरस का खोफ फैला हुआ है। अपने देश में भी इस वायरस को लेकर लोगों में काफी दहशत है। कई राज्यों स्कूल, कॉलेज और सिनेमा को बंद करने का ऐलान कर चुके है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी कई प्रकार के फोटो और वीडियो सामने आ रहे है। हाल ही में बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने कोरोना पर एक कविता लिखा थी। अब गायक नरेंद्र चंचल का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में नरेंद्र चंचल कोरोना पर मां दुर्गे का एक भजन गाते नजर आ रहे है। इसमें वे गा रहे हैं कि डेंगू भी आया और स्वाइन फ्लू भी आया, चिकन गोनिया ने शोर मचाया, कित्थे आया कोरोना? दर्शक नरेंद्र के इस गाने का खूब आनंद भी लेते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। लोग इस पर अपनी—अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले अमिताभ ने अपने फैंस को कोरोना वायरल को लेकर सलाह दी है। उनकी एक कविता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वे बैठकर इन पंक्तियों को सुना रहे है। इसके साथ ही लोगों को इसका मजबूती के साथ सामना करने की सलाद भी दे है। बॉलीवुड के कई सेलेब्स कोरोना वायरस को लेकर अपने फैंस से सावधानी बर्तने की अपील कर चुके है।