Nafisa Ali के मुसलमान और एक्ट्रेस होने पर एतराज था उनकी सास को, शादी के ही दिन निकाल दिया था घर से
अनूप जलोटा ने अपने ऑफशियल ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें वह सत्य साईं के रूप में नज़र आ रहे हैं। अनूप ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि “तो आप परिवर्तन कैसे पाते हैं? क्या मैं सत्य साईं बाबा जी की प्रतिकृति नहीं लग रहा हूं?’। अनूप जलोटा ने एक और तस्वीर शेयर की है। जिसमें मेकअप मैन उनके बाल बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में अनूप लिखते हैं कि “सबसे लोकप्रिय और आध्यात्मिक भारतीय गुरु और परोपकारी, सत्य साईं बाबा का अनुसरण करना’।
बीजेपी नेता Kapil Mishra ने भेजा अमेजन प्राइम को लीगल नोटिस, ‘तांडव’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटाने की मांग की
सत्य साईं का किरदार निभाते हुए अनूप जलोटा ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह 55 साल पहले उनके पिता से सत्य साईं बाबा से मिलने गए थे। उस दौरान उन्होंने भजन गाए थे। अनूप जलोटा ने यह भी बताया कि सत्य साईं उन्हें छोटा साईं कहकर बुलाया करते थे। वहीं अब जब इतने सालों बाद उन्हें सत्य साईं बाबा का रोल निभाने का मौका मिला है। तो वह खुद को काफी धन्य महसूस कर रहे हैं। आपको बता दें 22 जनवरी 2021 को यह फिल्म रिलीज़ होगी।