जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने भाभी जी घर पर है शो में अनिता भाभी का किरदार निभाया है ।अब उनका मेकअप मैन गोपाल के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई है। जानकारी मिलने पर गोपाल को उपचार के साथ घर पर आराम करने के लिए कहा गया है। वही शूटिंग के सेट पर काफी सावधानियां बढ़ा दी गई है। ताकि अन्य सभी इस महामारी से बच सकें।
पहले एक्ट्रेस की है ड्रेसर कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया था और उन्हें घर पर रहने के लिए कहा था। वही निर्माताओं ने एक्ट्रेस से भी शूटिंग ब्रेक लेने को कहा है। उन्हें शो के लिए शूटिंग नहीं करने के लिए कहा गया है। क्योंकि वे चाहते हैं कि एक्ट्रेस सुरक्षित रहें।