दरअसल, इस वीडियो को एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की टीम ने ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो में संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani) का वो सीन है, जिसमें काशीबाई (प्रियंका चोपड़ा) और मस्तानी (दीपिका पादुकोण) के बीच बाजीराव को लेकर संवाद है। इस सीन में रसोड़े में कौन था रैप फिट किया गया है, जोकि सीन पर एकदम सटीक भी बैठ रहा है। वहीं, बीच में पद्मावत के खिलजी यानि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी नजर आते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा की टीम ने कैप्शन में लिखा है, कोकिलाबन हों या काशी। कोई भी राशि को बख्शने के मूड में नहीं है।
आपको बता दें कि रसोड़े में कौन था रैप वीडियो में कोकिलाबेन गोपी बहू से कहती हैं, कल मेरी साड़ी पर जूस गिरा था और मैं दोबारा नहाने गई थीं। तुम चने कुकर में चढ़ाकर मेरे पास आई थीं, तब रसोड़े में कौन था? वहां कौन था? मैं थी, तुम थी, कौन था? इस पर गोपी राशि बहन का नाम लेती हैं। उसके बाद कोकिलाबेन कहती हैं, ये राशि कुकर में से चने निकाल दिए और खाली कुकर गैस पर चढ़ा दिया। शो का यही सीन अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को म्यूजिक प्रोड्यूसर यशराज मुखाते ने रिक्रिएट करते हुए म्यूजिक डालकर एक रैप सॉन्ग जैसा बना दिया है।