वहीं महिलाएं एक मेल गायनोकॉलजिस्ट से अपना इलाज नहीं करवाना चाहती, जिसकी वजब से डॉ. उदय गुप्ता को क्या कुछ पेराशनी का सामना करना पड़ता है दिखाया गया है। वहीं फिल्म में शेफाली शाह एक मेडिकल टीचर और गायनोकॉलजिस्ट के किरदार में नजर आने वाली है, जो उदय गुप्ता को गायनोकॉलजिस्ट के बारे में सिखाती हैं।
Raju Srivastav के निधन से इंडस्ट्री में दौड़ी शोक की लहर
ट्रेलर में देखा जा सकता है कि आयुष्मान, शेफाली से कहते हैं कि मरीज उनसे इलाज करवाना नहीं चाहते। इस पर शेफाली कहती हैं कि मेल या फीमेल कुछ नहीं होता, डॉक्टर सिर्फ डॉक्टर होता है। फैंस को आयुष्मान का ये नया किरदार खूब पसंद आ रहा है।
फिल्म के ट्रेलर पर लोगों को काफी अच्छे रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। बता दें कि ये फिल्म अगले महिने 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को अनुभूति कश्यप (Anubhuti Kashyap) ने डायरेक्ट किया है।