फिल्म की कहानी तो मजेदार है ही, साथ ही इस फिल्म में जितने भी एक्टर हैं, उन्होंने बारीकी से अपने किरदार को पकड़ा और यूपी के मिजाज को समझा है। इस फिल्म के सफलता के पीछे की वजह यह है कि दर्शक उसी दुनिया में पहुंच जाता है जो फिल्म में दिखाई गई है। जिस वजह से यह फिल्म 113 करोड़ के क्लब का हिस्सा बन गई है। आयुषष्मान खुराना और भूमि पेडेनेकर की फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ की कहानी नदी किनारे रहने वाले यूपी के एक मिडिल क्लास परिवार की है।
फिल्म की लोकेशन्स, पहनावे और डायलॉग को इतना साधारण रखा गया है कि बिलकुल अपनेपन का एहसास होता है। फिल्म की कहानी भी ऐसी लगती है जैसे घर के बगल में ही कोई परिवार उस स्थिति से गुजर रहा हो। इससे दर्शकों को एक संजीवनी अनुभूति होती है, जो उन्हें फिल्म के माध्यम से वास्तविकता के साथ जोड़ती है। इस फिल्म की कहानी से दर्शकों ने खुद को खूब कनेक्ट किया और फिल्म जबरदस्त हिट हुई। जिसकी वजह से 14 करोड़ में बनी फिल्म ने तीन सौ करोड़ की कमाई कर डाली।
अमिताभ बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच में आई दूरियां से उठा पर्दा खबर कमेंट में
जानिए कैसी है कहानीफिल्म की कहानी में आयुष्मान खुराना को भूमि पेडनेकर से जबरदस्ती शादी करनी पड़ती है। जो वजन में काफी ज्यादा रहती है। भूमि के मोटापे को देखकर आयुष्मान उनसे शादी नहीं करना चाहते लेकिन घर वालों की जिद के आगे हार जाते हैं। फिर शादी होती है लेकिन प्यार करने के लिए जतन करने पड़ते हैं। एक समय ऐसा आता है जब आयुष्मान खुराना अपनी पत्नी के लिए हद से गुजर जाते हैं। एक प्रतियोगिता के लिए वह अपनी पत्नी को पीठ पर उठा कर दौड़ लगाते हैं और जीत भी जाते हैं।