आयुष्मान ने कुछ समय पहले दिल्ली और मुंबई में रहते हुए अपने स्ट्रगल के बारे में बताया था। आयुष्मान के मुताबिक, ‘अपने कॉलेज के दिनों में मैं थिएटर, लाइव शो, नुक्कड़ नाटक करता था। खर्च कैसे चली, इसकी बहुत परेशानी रहती थी। ऐसे में मैंने ट्रेन में भी गाया है। मेरे कॉलेज के दिनों के दौरान, पश्चिम एक्सप्रेस नाम की एक ट्रेन थी जो दिल्ली से मुंबई जाती थी। मैं अपने दोस्तों के साथ ट्रेन में चढ़ जाता था। हम गाते हुए हर कोच में जाते थे। यात्री हमें पैसे देते थे जिसे हम इकट्ठा करते थे। इससे हमें काफी पैसे मिल भी जाया करते थे।’
टीवी से की शुरुआत
आयुष्मान खुराना ने टीवी की दुनिया से अपने करियर की शुरुआत की । साल 2004 में वह एमटीवी रोडीज में नजर आए। इससे उनको पहचान मिली और वो एंकरिंग की तरफ चले गए। उन्होंने इंडियाज गॉट टैलेंट, म्यूजिक का महामुकाबला और जस्ट डांस जैसे टीवी शो होस्ट किए।