नाना पाटेकर संग थी रिलेशनशिप में
आयशा जुल्का ने जो जीता वही सिकंदर, खिलाड़ी, संग्राम, कुर्बान जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया। जब भी आयशा बड़े पर्दे पर आती दर्शक उनकी खूबसूरती में खो जाया करते थे। आयशा का फिल्मी करियर बेहद ही शानदार रहा, लेकिन पर्सनल लाइफ में उन्होंने काफी उतार चढ़ाव देखा। बेहतरीन एक्टर नाना पाटेकर के प्यार में आयशा जुल्का पूरी तरह से खो चुकी थीं। नाना पाटेकर पहले से शादीशुदा थे। बावजूद इसके वो आयशा जुल्का को अपना दिल दे बैठे। बताया जाता है कि एक वक्त ऐसा था जब नाना पाटेकर और आयशा लिव इन रिलेशनशिप तक में रहने लगे थे।
नाना पाटेकर और आयशा जुल्का के बोल्ड सीन्स ने मचाया तहलका
फिर साल 2003 में नाना और आयशा की फिल्म ‘आंच’ आई। फिल्म में दोनों ही मुख्य भूमिका में नज़र आए थे। इस फिल्म में नाना पाटेकर और आयशा जुल्का के बोल्ड सीन्स ने हंगामा मचा दिया। दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई। वैसे कहा ये भी जाता है कि नाना पाटेकर का एक्ट्रेस मनीषा कोइराला संग भी अफेयर था। एक बार मनीषा ने नाना को आयशा संग देख लिया था। जिसके बाद उन्होंने नाना से अपना रिश्ता हमेशा के लिए तोड़ दिया।
आयशा जुल्का: बोल्ड सीन ले डूबा कॅरियर, गुमनामी की जिंदगी जी रही
शादी के लिए आयशा जुल्का ने छोड़ा करियर
नाना पाटेकर संग आयशा जुल्का का रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं चला। आयशा ने साल 2003 में कंस्ट्रक्सन टाइकून समीर वशि से शादी कर ली और फिर इंडस्ट्री से दूर चली गईं। जिसे वक्त आयशा ने शादी की वो अपने करियर को ऊंचाइयों पर थीं। शादी के बाद वो पूरी तरह से इंडस्ट्री को शादी के बाद आयशा ने किसी बच्चे को जन्म नहीं दिया।
आमिर खान की ये एक्ट्रेस बॉलीवुड की रंगीन दुनिया से दूर होकर संभाल रही हैं करोड़ों का बिजनेस, चुपचाप रचाई थी शादी
मां ना बनने का लिया फैसला
मां ना बनने पर सालों बाद एक्ट्रेस ने इस बात पर खुलासा किया। आयशा जुल्का ने कहा था कि ‘मेरे बच्चे नहीं हैं क्योंकि मैं उन्हें नहीं चाहती थीं। मैं बहुत सारा वक्त और एनर्जी अपने काम और समाज की सेवा में लगाती हूं। आयशा ने ये भी कहा था कि उनके इस फैसले में उनके पति समीर ने उनको बहुत सपोर्ट किया।’