scriptAuron Mein Kahan Dum Tha Day 2: ‘औरों में कहां दम था’ हुई फिसड्डी, दूसरे दिन भी कलेक्शन हुआ धड़ाम | Auron Mein Kahan Dum Tha Day 2 Ajay Davgn film earn fallen down on saturday | Patrika News
बॉलीवुड

Auron Mein Kahan Dum Tha Day 2: ‘औरों में कहां दम था’ हुई फिसड्डी, दूसरे दिन भी कलेक्शन हुआ धड़ाम

Auron Mein Kahan Dum Tha Box Office Collection Day 2: फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ का ग्राफ नीचे गिरता जा रहा है। दूसरे दिन का भी कलेक्शन देख मेकर्स भी परेशान हो रहे हैं।

मुंबईAug 04, 2024 / 08:35 am

Priyanka Dagar

फिल्म 'औरों मैं कहाँ दम था' ने दूसरे दिन भी किया खराब कलेक्शन

फिल्म ‘औरों मैं कहाँ दम था’ ने दूसरे दिन भी किया खराब कलेक्शन

Auron Mein Kahan Dum Tha Box Office Collection Day 2: अजय देवगन और तब्बू की फिल्म औरों में कहां दम था 2 अगस्त को रिलीज हुई है। ये फिल्म अपनी ओपनिंग पर भी कोई कमाल नहीं दिखा पाई। वहीं, हाल इसका दूसरे दिन भी रहा। इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें थी, पर फिल्म ने जनता को नाखुश किया है। पहले दिन ही इस फिल्म को अक्षय कुमार की सरफिरा ने पटखनी दे दी थी यानी सरफिरा की ओपनिंग भी इससे ज्यादा रही थी। वहीं, अब दूसरे दिन भी फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ का दम बॉक्स ऑफिस पर निकलता दिखाई दे रहा है। Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार, इस फिल्म की दूसरे दिन भी कलेक्शन की नैया डूब गई है।

फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ का दूसरे दिन भी रहा डब्बा गुल (Auron Mein Kahan Dum Tha Box Office Collection Day 2)

Sacnilk के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ ने दूसरे दिन ओपनिंग से थोड़ा ज्यादा का कलेक्शन किया है। इस फिल्म का पहले दिन यानी 2 अगस्त का कलेक्शन ₹ 1.85 करोड़ रुपए हुआ था और दूसरे दिन यानी 3 अगस्त शनिवार को 2.15 करोड़ रुपए की कमाई की है। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 4 करोड़ हो गया है। 
यह भी पढ़ें

Auron Mein Kahan Dum Tha Day 1: अजय- तब्बू की ‘औरों में कहां दम था’ की पहले दिन डूबी नैया, ओपनिंग बनी बड़ी फ्लॉप

फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ का बजट 100 करोड़ बताया जा रहा है। इस फिल्म में अजय देवगन और तब्बू के अलावा जिम्मी शेरगिल, शांतनु माहेश्वरी और सई मांजरेकर ने अहम रोल निभाया है। अब वीकेंड पर मेकर्स का मानना है कि फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो 2024 की फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में एक और नाम जुड़ सकता है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Auron Mein Kahan Dum Tha Day 2: ‘औरों में कहां दम था’ हुई फिसड्डी, दूसरे दिन भी कलेक्शन हुआ धड़ाम

ट्रेंडिंग वीडियो