दरअसल, आज क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul Birthday) का 28वां जन्मदिन है। ऐसे में क्रिकेट जगत से लेकर बॉलीवुड सितारों ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। वहीं अथिया ने भी राहुल के साथ एक तस्वीर पोस्ट कर उन्हें बर्थडे विश किया। इसके साथ ही उन्होंने इस तस्वीर के साथ ऐसा कैप्शन लिखा कि जिससे उन्होंने साफ-साफ जता दिया है कि राहुल सिर्फ उन्हीं के हैं। अथिया ने कैप्शन में लिखा- “हैपी बर्थडे, माय पर्सन।” इसके साथ उन्होंने एक दिल वाला इमोजी भी बनाया।
इसके अलावा अगर तस्वीर पर नजर डालें तो दोनों साथ में काफी खुश नजर आ रहे हैं। अथिया द्वारा शेयर की गई ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इससे पहले दोनों स्टार्स के अफेयर की खबरें तब उड़ी थीं जब केएल राहुल ने अथिया शेट्टी संग एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो बॉलीवुड फिल्म ‘हेरा फेरी’ के सीन को रिक्रिएट कर रहे थे।