scriptकोरोना से बचाने के लिए पुलिस ने लिया शाहरुख के आईकॉनिक पोज का सहारा | Assam police gives shahrukh khan iconic pose social distancing | Patrika News
बॉलीवुड

कोरोना से बचाने के लिए पुलिस ने लिया शाहरुख के आईकॉनिक पोज का सहारा

कोरोना से बचाने के लिए पुलिस में लिया शाहरुख के आईकॉनिक पोज का सहारा

Jul 20, 2020 / 08:59 am

Subodh Tripathi

शाहरुख खान

शाहरुख खान

कोरोना कहर के दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के लिए जागरूक करने असम पुलिस ने एक अनूठी पहल की है। उन्होंने शाहरुख खान के आईकॉनिक पोज को ट्विस्ट देकर जनता को दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित किया है।
आपको बता दें कि शाहरुख खान का बाहें फैलाने वाला पोज काफी पसंद किया जाता है। असम पुलिस ने शाहरुख खान के इस फोटो को शेयर करते हुए ट्वीट किया है। “सोशल डिस्टेंसिंग से जाने बच सकती है,या फिर जैसे शाहरुख खान कहते हैं, कभी-कभी पास आने के लिए कुछ दूर जाना पड़ता है, और दूर जाकर पास आने वालों को बाजीगर कहते हैं, एक दूसरे से 6 फुट की दूरी रखें और बाजीगर बनें।”
शाहरुख के इस फोटो के ऊपर लिखा है ‘बस इतना सा डिस्टेंस रखना है #सोशल डिस्टेंसिंग’ इस बाहें फैलाए खड़े फोटो में शाहरुख खान मुंह पर मास्क लगाए नजर आ रहे हैं और उनके ऊपर एक लाइन है, जिसमें लिखा है 6 फीट सोशल डिस्टेंसिंग…
https://twitter.com/iamsrk?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Entertainment / Bollywood / कोरोना से बचाने के लिए पुलिस ने लिया शाहरुख के आईकॉनिक पोज का सहारा

ट्रेंडिंग वीडियो