ये भी पढ़ें:- वेब सीरिज में लिपलॉक करती हुईं दिखाई दी श्वेता तिवारी, ‘हम तुम एंड देम’ में दिखाई देंगी बोल्ड अवतार में
आशा पारेख से जब शादी ना करने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ये उनकी ज़िंदगी का सबसे अच्छा फ़ैसला था। आशा ने बताया कि वो जिस शख्स से प्यार करती थीं, वो शादीशुदा थे। ऐसे में उनसे शादी करके वो घर तोड़ने वाली औरत नहीं कहलाना चाहती थीं। इसलिए उनके पास सिर्फ यही एक रास्ता था। यही एक वज़ह थी जिसकी वजह से आशा पारेख ने कभी शादी नहीं की। 2017 में रिलीज़ हुई आशा पारेख की बायोग्राफी हिट गर्ल में भी किया है। इस बायोग्राफी में आशा ने बताया कि वो फिल्ममेकर नासिर हुसैन (masir hussain) से प्यार करती थी, मगर वो पहले से ही शादीशुदा थे, जिसकी वजह से आशा ने उनसे दूरी बना ली थी। वैसे आपको बता दें कि नासिर हुसैन वही शख्स हैं जिन्होंने अपनी फ़िल्म दिल देके देखो में ब्रेक दिया, जिसमें शम्मी कपूर लीड रोल में थे। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।