अभिनेता अरशद वारसी के माता- पिता गुजर जाने के बाद से ही एक्टर ने 10वीं के बाद पढ़ाई नहीं छोड़नी पड़ी। महज 17 साल की उम्र में अरशद ने घर-घर जाकर कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स बेचने का काम करने लगे। अरशद को डांस में रुचि थी, इसलिए उन्होंने अपने काम के साथ-साथ मुंबई के ही अकबर सामी डांस ग्रुप को ज्वाइन कर लिया।
अरशद ने काफी संघर्षों का सामना किया हैं। साल 1987 में अरशद को महेश भट्ट निर्देशित फिल्म ‘काश’ और ‘ठिकाना’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करने का मौका मिला। इसके बाद साल 1991 में अरशद ने ने इंडियन डांस कॉम्प्टीशन जीता और साल 1992 में लन्दन में आयोजित वर्ल्ड डांस चैंपियनशिप में मॉडर्न जज केटेगरी में फोर्थ प्राइज अपने नाम किया।
बता दे कि अरशद ने मुंबई में अपना डांस स्टूडियो शुरू किया जिसका नाम ‘ऑसम’ था। साल 1993 में अरशद ने सतीश कौशिक निर्देशित फिल्म के एक गाने के एक डांस को कोरियोग्राफ किया। भले ही अभिनेता ने कई फिल्मों में काम किया हो लेकिन पॉपुलैरिटी अरशद वारसी को साल 2003 में आई फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ में सर्किट का किरदार निभाकर मिली।
इस फिल्म में एक्टर के किरदार को काफी ज्यादा पंसद किया गया था। इसके बाद उन्होने कई हिट फिल्में दी जैसे कि अभिनेता को ‘गोलमाल सीरीज’ में भी काम करने का मौका मिला, जिसमें उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया। अरशद ने कॉमेडी फिल्मों में अपनी खास पहचान बनाई है।