पिता के लिए भावुक हुईं नीरू
जब इस बारे में नीरू से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया, ‘मैंने पुलिस स्टेशन में अरमान के पिता राजकुमार कोहली को देखा था। उनकी हालत से लग रहा था कि उन्होंने पिछले कुछ दिनों से ठीक से खाना भी नहीं खाया है, मैं उन्हें डैडी बुलाती थी और उनकी ये हालत देखकर उन्हें बहुत तकलीफ महसूस हुई है।’
जब सलमान ने सुना पिता सलीम का ये खास मैसेज, टीवी शो पर आखें हुई नम!
कोर्ट में नीरू हुईं इमोश्नल
वैसे इससे पहले भी नीरू ने कहा था कि वो अरमान के खिलाफ अपना केस तभी वापस ले सकती हैं जब वो मुझे माफीनामा दें कि वो मुझे कभी परेशान नहीं करेंगे। अरमान ऐसे आदमी हैं कि वो लोगों को तंग जरूर करेंगे और मैं उनके इसी बर्ताव से डरती हूं। इस पूरे मामले के दौरान रंधावा लगातार रो रहीं थी और अरमान उनकी तरफ देखने से कतरा रहे थे। जब नीरू से केस वापसी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हामी में सर हिलाया और वे दोबारा रोने लगी थी। इस घटना के बाद से अरमान और नीरू का तीन साल पुराना रिश्ता टूट गया।
अब अरमान की बेल एप्लीकेशन को वकील बॉम्बे सेशन कोर्ट में ले जाने की योजना बना रहे हैं ताकि अरमान को जल्द से जल्द जमानत मिल सके।