scriptअरमान-नीरू के रिश्ते में आया अजीब मोड़, कोर्ट में अरमान को सजा पाता देख नीरू ने केस लिया वापस | armaan kohli assault case update neeru withdraws the assault complaint | Patrika News
बॉलीवुड

अरमान-नीरू के रिश्ते में आया अजीब मोड़, कोर्ट में अरमान को सजा पाता देख नीरू ने केस लिया वापस

अरमान कोहली की गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा ने अपना केस वापस ले लिया है।

Jun 14, 2018 / 09:31 am

Riya Jain

armaan kohli and neeru randhawa

armaan kohli and neeru randhawa

अरमान कोहली की गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा ने अपना केस वापस ले लिया है। अरमान के गिरफ्तार होने के 20 घंटे के अंदर ही नीरू ने इस केस को खत्म करने का फैसला ले लिया। एक्टर अरमान कोहली पर उनकी गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा ने मारपीट का आरोप लगाया था। कल इसी सिलसिले में वह बांद्रा कोर्ट में पेश हुए लेकिन कोर्ट में अरमान की वकील लक्ष्मी रमन ने कहा कि अरमान और नीरू के बीच कोर्ट के बाहर मामला सुलझा लिया गया है। इस दौरान नीरू भी कोर्टरूम में ही मौजूद थी।

armaan kohli and meenu randhawa

पिता के लिए भावुक हुईं नीरू

जब इस बारे में नीरू से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया, ‘मैंने पुलिस स्टेशन में अरमान के पिता राजकुमार कोहली को देखा था। उनकी हालत से लग रहा था कि उन्होंने पिछले कुछ दिनों से ठीक से खाना भी नहीं खाया है, मैं उन्हें डैडी बुलाती थी और उनकी ये हालत देखकर उन्हें बहुत तकलीफ महसूस हुई है।’

जब सलमान ने सुना पिता सलीम का ये खास मैसेज, टीवी शो पर आखें हुई नम!

armaan kohli and meenu randhawa

कोर्ट में नीरू हुईं इमोश्नल

वैसे इससे पहले भी नीरू ने कहा था कि वो अरमान के खिलाफ अपना केस तभी वापस ले सकती हैं जब वो मुझे माफीनामा दें कि वो मुझे कभी परेशान नहीं करेंगे। अरमान ऐसे आदमी हैं कि वो लोगों को तंग जरूर करेंगे और मैं उनके इसी बर्ताव से डरती हूं। इस पूरे मामले के दौरान रंधावा लगातार रो रहीं थी और अरमान उनकी तरफ देखने से कतरा रहे थे। जब नीरू से केस वापसी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हामी में सर हिलाया और वे दोबारा रोने लगी थी। इस घटना के बाद से अरमान और नीरू का तीन साल पुराना रिश्ता टूट गया।

अब अरमान की बेल एप्लीकेशन को वकील बॉम्बे सेशन कोर्ट में ले जाने की योजना बना रहे हैं ताकि अरमान को जल्द से जल्द जमानत मिल सके।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अरमान-नीरू के रिश्ते में आया अजीब मोड़, कोर्ट में अरमान को सजा पाता देख नीरू ने केस लिया वापस

ट्रेंडिंग वीडियो