अर्जुन रामपाल और उनकी पत्नी मेहर जेसिया ने शादी के 20 साल बाद एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया था। वहीं जब उनके तलाक की खबर सामने आई थी तो सभी हैरान रह गए थे। लेकिन अभी तक किसी को भी उनके तलाक की असल वजह नहीं पता चली थी। खबरों की मानें तो कहा जाता है कि पत्नी मेहर संग रिश्ते में खटास आने के बाद अर्जुन रामपाल अपना सामान लेकर किराये के घर में शिफ्ट हो गए थे। वहीं घर छोड़ने के एक रात अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया का जमकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद दोनों ने दूसरे दिन रिश्ता तोड़ने का ऐलान कर दिया था।
कपल के करीबी एक फिल्ममेकर के मुताबिक, ‘वह लोग बहुत तेज-तेज झगड़ा कर रहे थे और एक-दूसरे पर सामान फेंकने लगे।’ उनके इस झगड़े से पड़ोसी इतना नाराज हो गए थे कि उन्होंने बुलाने की धमकी भी दी। हालांकि यह उन दोनों की कोई पहली लड़ाई नहीं थी। इसके बाद मेहर ने अपने पड़ोसियों से तुरंत माफी मांगी इसके बाद अर्जुन एक वीक के लिए दूसरे अपॉर्टमेंट में जाकर बस गए थे।