बॉलीवुड

खुल्लम-खुल्ला अपने प्यार को कुबूल करते दिखे अर्जुन कपूर, बताई मलाइका संग रिश्ते से जुड़ी ये खास बात…

अर्जुन कपूर ने Interview से बातचीत के दौरान अपने और मलाइका अरोड़ा के रिश्ते पर बात की है।

May 29, 2019 / 10:12 am

Riya Jain

खुल्लम-खुल्ला अपने प्यार को कुबूल करते दिखे अर्जुन कपूर, बताई मलाइका संग रिश्ते से जुड़ी ये खास बात…

बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों एक्टर Arjun Kapoor और Malaika Arora को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं। दोनों की आए दिन तस्वीरें और वीडियो सामने आती रहती हैं। ऐसे में इस रिश्ते को लेकर हाल में खुद अर्जुन कपूर ने बात की।

 

हाल ही में अर्जुन कपूर ने इस रिश्ते पर बड़ा खुलासा कर ही दिया है। इस बार उन्होंने ना तो कुछ छुपाया और ना ही घुमा-फिरा कर बातें कीं। अर्जुन कपूर ने फिल्मफेयर से बातचीत के दौरान अपने और मलाइका अरोड़ा के रिश्ते पर बात की है।

arjun-kapoor-reveal-relation-with-malaika-arora
मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रही हैं कि अर्जुन ने ये कबूल किया है कि दोनों खास रिश्ता शेयर कर रहे हैं। अर्जुन कपूर ने चर्चा के दौरान यह भी बताया कि वो मीडिया के अच्छे बर्ताव के कारण यह हिम्मत जुटा पाए हैं कि वो और मलाइका खुलकर साथ घूम सकें।’
 

arjun-kapoor-malaika-arora

अर्जुन कपूर ने आगे कहा ‘मीडिया द्वारा दिए गए सम्मान की वजह से हम दोनों खुलकर सामने आ पाए हैं। मीडिया ने हमारे रिश्ते को सम्मान दिया और हमेशा सही तरह से इसे पेश किया। इसी वजह से हम अपने रिश्ते को समाज में इतनी आसानी से एक्सेप्ट कर पाए।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / खुल्लम-खुल्ला अपने प्यार को कुबूल करते दिखे अर्जुन कपूर, बताई मलाइका संग रिश्ते से जुड़ी ये खास बात…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.