अर्जुन कपूर आजकल अपनी आने वाली फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान अभिनेता से पूछा गया कि आपकी शादी को लेकर क्या प्लान है। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि फिलहाल में मैं शादी नहीं कर रहा हूं। इसके बाद ही उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि शादी के बाद लोग गंजे हो जाते हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें अर्जुन की आगामी फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ में रॉ एजेंट का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म 24 मई को रिलीज होने वाली है। राजकुमार गुप्ता इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे है, जबकि फॉक्स स्टार स्टूडियो, राजकुमार गुप्ता, मायरा करण ने मिलकर इसे प्रोड्यूस किया है। हाल ही में मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में कई सितारों ने फिल्म देखी।