शिविर में मिलेगा निशक्तों को संबल
निशक्तजन शिविर 18 से 20 दिसम्बर को
पाली. शहर के जोधपुर रोड स्थित सिद्धार्थ होटल परिसर में 18 से 20 दिसम्बर तक निशक्तजन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिले भरे के जरुरतमंद निशक्तों को चिकित्सा जांच के बाद ट्राई साइकिल, कैलीपर्स, वैशाखी, कान की मशीन आदि उपकरण दिए जाएंगे। शिविर में अभी तक करीब ग्यारह सौ मरीजों ने पंजीयन करवाया है। जिन्हें शिविर में लाभान्वित किया जाएगा। जिन निशक्तजनों का रजिस्ट्रेशन होगा। उनकी भी शिविर में जांच होगी। उसके बाद जरुरतमंद मरीजों को द्वितीय चरण में उपकरण देकर लाभान्वित किया जाएगा। यह बात बुधवार सुबह डिस्ट्रिक्ट क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व नगर परिषद सभापति केवलचंद गुलेच्छा ने कही।उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेरणा से राजीव गांधी स्वास्थ्य सेवा समिति पाली, महावीर विकलांग सेवा समिति जयपुर एवं भारत सेवा संस्थान जोधपुर के तत्वावधान में इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप देने का कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि 18 दिसम्बर को शिविर का उद्घाटन पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत सेवा संस्थान के सचिव जी.एस. बाफना एवं भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के सचिव भूपेन्द्रराज महेता, समाजसेवी अजीज दर्द उपस्थित रहेंगे। 20 दिसम्बर को शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के संस्थापक डी.आर. मेहता उपस्थित रहेंगे। शिविर की तैयारियों में भारत सेवा संस्था के अध्यक्ष पी.सी. व्यास, सचिव जी.एस. बाफना, शिविर सहसंयोजक नरपतसिंह कच्छवाह जोधपुर, राजेन्द्र भंडारी, राजेन्द्र तातेड़, मोटूभाई, नगर परिषद प्रतिपक्ष नेता भंवर राव, सीताराम शर्मा आदि जुटे हुए है। यह रहेगी व्यवस्था
Hindi News / Pali / शिविर में मिलेगा निशक्तों को संबल