वायरल हो रहा वीडियो उस समय का जब अरबाज खान एक इवेंट में पहुंचे थे।तब उनसे मीडिया ने एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर(Malaika Arora Arjun Kapoor Wedding) की शादी की खबरों पर को लेकर सवाल किया, पहले तो वो कुछ समय के शांत हो गए। उनके चेहरे का रंग उड़ता हुआ भी नजर आया।
मीडिया के द्वारा पूछे गए स सावल पर अरबाज पहले तो खूब हंसे फिर उन्होंने कहा, ‘ये बहुत ही समझदारी वाला सवाल है। इस सवाल के लिए आपने पूरी रात बैठकर मेहनत की होगी। अब जब आपने इतनी मेहनत करके यह सवाल पूछा है तो इसका जबाब भी मैं आपको सोचकर कल दूंगा।’
खबर तो यह भी आ रही है कि अर्जुन और मलाइका (Malaika Arjun wedding)ने अपने मेकअपमैन और हेयर आर्टिस्ट को सख्त हिदायत दी है कि वो शादी से जुड़ी कोई भी जानकारी किसी से शेयर ना करें। अरबाज खान के बारे में बात करें तो वो अभी अब पुरानी चीजों को पीछे छोड़ आगे बढ़ चुके हैं इन दिनों वो इटैलियन मॉडल जॉर्जिया ऐंड्रियानी को डेट कर रहे हैं।