मुंबई। बॉलीवुड में इन दिनों सिर्फ और सिर्फ रिश्तों के टूटने की चर्चाएं हैं। ऐसा लग रहा है, जैसे बॉलीवुड में ब्रेकअप का सीजन चल रहा है। पहले रणबीर-कैटरीना के ब्रेकअप की खबरें गरम रहीं। उसके बाद फरहान और अनुधा के बीच अलग होने की खबर आई। इसी बीच सलमान के भाई अरबाज और मलाइका अरोड़ा खान के रिश्ते बिगडऩे की बात सामने आई और उसके ठीक एक दिन बाद सलमान के छोटे भाई सोहैल और सीमा के रिश्ते खराब होने की चर्चा है। सुनने में तो यह भी आया है कि विराट कोहली और अनुष्का के बीच भी सबकुछ ठीक नहीं हैं।
सोहैल-सीमा के बीच कौन है ‘वो’
मजेदार बात यह है कि अरबाज को मलाइका छोड़ रही हैं और उनके भाई सोहैल वाइफ सीमा को। सूत्रों की मानें, तो मलाइका के जीवन में कोई लंदन का एक बिजनेस मैन ने एंट्री मारी है, जबकि सोहैल के जीवन में एक बॉलीवुड अभिनेत्री है। कौन है वह अभिनेत्री? जी हां, सोहैल की जिंदगी में हुमा कुरैशी ने दस्तक दे दी है। दोनों के अफेयर्स की खबरें काफी दिनों से आ रही हैं। गौरतलब है कि है सोहैल और हुमा एक क्रिकेट लीग के ब्रैंड एम्बेसेडर हैं। दोनों अपनी टीम को प्रोमोट करने के लिए हमेशा एक साथ दिखाई देते थे। बताया जाता है कि इसी दौरान एक-दूसरे के करीब आए। हालांकि जब यह मामला चर्चा में आया, तो हुमा ने खबर को अफवाह बताया और माइक्राब्लॉगिंग साइट कहा, कि ‘सोहैल एक बड़े भाई की तरह हैं।’
सलमान के जन्मदिन में सबसे पहले पहुंचीं हुमा…
27 दिसम्बर को सलमान खान ने अपना 50वां जन्मदिन बड़े-धूम धाम से मनाया। इस मौके पर सिर्फ करीबी लोगों को ही इन्वाइट किया गया था। इस लिस्ट में हुमा का नाम भी था। बताया जाता है कि उस दिन हुमा कुरैशी सबसे पहले पहुंचकर सलमान को विश किया था। बहरहाल, सोहैल और हुमा के बीच वाकई कुछ है, यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन इतना जरूर है कि धुंआ वहीं से निकलता है, जहां आग लगी होती है।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / अरबाज के भाई सोहेल का घर भी टूटने के कगार पर ?