View this post on InstagramBaby Aaradhya is confused where to look😋 so cute ☺️@bachchan and @aishwaryaraibachchan_arb at Akash Ambani and Shloka Ambani reception today 💖 . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . _________________________________ • All credits to the photographer/ owner • • Follow: @mysharepost 👈 . .#aishwaryaraiforever #aishwaryafans #aish #aishwarya #aishwarya_rai #bachchan #aaradhyabachchan #bollywoodstyle #bollywoodfashion #bollywoodactress #actresses #bollywood #latestbollywood #amitabhbachchan #jayabachchan #australia #saudiarabia #dubai #saraalikhan #janhvikapoor #ambaniwedding #akashambani #shlokamehta #kartikaaryan #delhi_igers #mukeshambani #nitaambani #ishaambani #akustoletheshlo #shlokaambani _________________________________
जैसे-जैसे फोटोग्राफर्स उन्हें लेफ्ट और राइट कह रहे थे आराध्या उनकी बातें सुनते हुए फनी पोज दे रही थीं। इसके बाद वह उनकी बात सुनकर वह कहनी नजर आईं की ‘बस भी करो’। उनकी बात सुनकर ऐश्वर्या और अभिषेक के अलावा वहां मौजूद सभी जोर-जोर से हंसने लगे। बता दें कि कुछ ही तेवर आराध्या की दादी यानी जया बच्चन का काभी होता है जब फोटोग्राफर्स उनकी फोटो लेने की कोशिश करते हैं।
इसके बाद वह कहती नजर आई की ‘बस भी करो’। उनकी बात सुनकर एश्वर्या और अभिषेक के अलावा वहां मौजूद सभी जोर-जोर से हंसने लगे। बता दें कि कुछ एेसा ही तेवर आराध्या की दादी यानी जया बच्चन का भी होता है जब फोटोग्राफर्स उनकी फोटो लेने की कोशिश करते हैं।