अब इसी मुद्दे पर फिल्ममेकर अपूर्व असरानी (Filmmaker Apurva Asrani) ने भी अपना पक्ष रखा है। उनके मुताबिक एक्टर को न्याय दिलाने के लिए जो लड़ाई वो लड़ रहे हैं वो इसलिए है क्योंकि वो जानते थे कि किस तरह सुशांत की इमेज को खराब करने की कोशिश की जा रही थी।
अपूर्व असरानी ने एक ट्वीट (Apurva Asrani tweet on Sushant) करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि वो उस दौरान सुशांत की हालत समझ सकते हैं जब उनका करियर बर्बाद करने की मुहिम चल रही (Campaign to destroy Sushant career credibility) थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- सुशांत के लिए मेरी लड़ाई किसी से बदले में नहीं (Apurva fight for Sushant justice) निकली है। मैं ये इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि उसके साथ पहचान रखता हूं। मैं समझ सकता हूं कि जब एक मुहिम आपके करियर और छवि को बर्बाद करने के लिए चलाई जाती है तो आप पर क्या गुजर रही होती है। मैंने अपने ब्लॉग में सबकुछ लिखा है क्योंकि एक ट्वीट न्याय नहीं कर सकता।
अपूर्व ने अपने ब्लॉग (Apurva Asrani blog) में उनके साथ हुए बुरे बर्ताव की जानकारी दी है। उन्होंने उनकी इमेज को खराब करने के बारे में बताया है। उसके बाद सुशांत के निधन को लेकर भी कई बातें सामने रखी हैं। उन्होंने लिखा कि मैं सुशांत को मेरी तरह चीजो को अस्वीकार करने वाले के रूप में देख सकता हूं। हो सकता है कि वो भी पार्टीज में जाना ना पसंद करता हो, दिखावटी गले लगाना और हवाई किसेस में विश्वास ना रखता हो। हो सकता है कि वो बड़े फिल्ममेकर्स और एक्टर्स के सामने झुका ना हो जो लोगों को एक वस्तु की तरह ट्रीट करते हैं।
बता दें कि पिछले लंबे समय से सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। मुंबई पुलिस भी गंभीरता से छानबीन में जुटी (Mumbai Police investigation on Sushant Suicide case) हुई है।