scriptजामिया फायरिंग पर भड़के अनुराग कश्यप, कहा- ‘सरकार ही आतंकवाद पैदा कर रही है’ | Anurag Kashyap, swara bhaskar Tweet On Jamia Firing Delhi | Patrika News
बॉलीवुड

जामिया फायरिंग पर भड़के अनुराग कश्यप, कहा- ‘सरकार ही आतंकवाद पैदा कर रही है’

जामिया (Jamia) में हुई फायरिंग की घटना को लेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने साधा सरकार (BJP) पर निशाना

Jan 31, 2020 / 07:44 am

Vivhav Shukla

anurag_kashyap_swara_bhaskar_tweet_on_jamia_firing_delhi.jpg
नई दिल्ली: जामिया विश्वविद्यालय (Jamia) के बाहर CAA के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान एक नाबालिग (jamia firing gopal) ने अचानक प्रदर्शनकारियों पर गोली चला दी।इस घटना में एक छात्र में गोली लग गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद पूरा देश दिल्ली पुलिस को कोस रहा है। वहीं बॉलीवुड की कई हस्तियों ने भी इसकी निंदा की है।
IMDb पर ‘छपाक’ को 4.6 रेटिंग पर आया दीपिका का रिएक्सन, कहा- उन्होंने रेटिंग बदली हैं मेरा मन नहीं

बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कई ट्वीट किया । उन्होंने लिखा कि ‘यह सरकार साफ़ साफ़ कह रही की जय श्रीराम और भारत माता की जय बोल के , हिंदुत्व के नाम ओर जो चाहे करो , मारो , काटो , हम कुछ नहीं होने देंगे । अब ही शक है की सरकार और पार्टी ही आतंकवाद पैदा कर रहे हैं ?’
https://twitter.com/anuragkashyap72/status/1222832540102418434?ref_src=twsrc%5Etfw
अनुराग ने दूसरे ट्वीट में पीएम मोदी और अमित शाह को टैग करते हुए लिखा कि ‘और कमाल की बात यह कि इन सारे हिंदुत्व आतंकवादियों को लगता है वो देशभक्त हैं। यह एचिव किया है नरेंद्र मोदी, अमित शाह और बीजेपी ने पिछले 6 सालों में। मुबारक हो टुकड़े टुकड़े भाजपा।’अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के ये ट्वीट सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw
वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (swara bhasker) ने इस घटना की निंदा करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि ‘ ये घटना चौंकाने वाली नहीं है। जो हमने 2014 में किया ये उसका रिजल्ट है।संघ को मानने वाले की विचारधारा को उठाकर पढ़ लीजिए, उनका यही सबसे तार्किक रास्ता है। उनको वोट देंगे तो यही परिणाम मिलेग।’
https://twitter.com/hashtag/Delhi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें दिल्ली के जामिया नगर इलाके में गुरुवार को एक नाबालिग हवा में पिस्तौल लहराकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों के बीच शामिल हो गए था। इसके बाद उसने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान दिल्ली पुलिस भी वहीं मौजूद थी लेकिन किसी ने उसे रोकने की जहमत नहीं दिखाई। हालांकि बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया ।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जामिया फायरिंग पर भड़के अनुराग कश्यप, कहा- ‘सरकार ही आतंकवाद पैदा कर रही है’

ट्रेंडिंग वीडियो