अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो शेयर कर बताया कि(Anupam Kher emotional video for mother) उनकी मां दुलारी को कोरोना होने की बात नहीं बताई गई है। उन्होंने कहा- हेलो दोस्तों बस ऐसी ही बात करने का मन किया। कभी-कभी बात कर लेने से मन हल्का हो जाता है। मेरी मां, भाई, भाभी और भतीजी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से जिंदगी में थोड़ा लो फील होने लगता है। मेरी मां इस समय कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं और कोरोना से लड़ रही हैं। वो खुद को बहुत बहादुर रख रही हैं। जबकि हमने उन्हें नहीं बताया है कि वो कोरोना पॉजिटिव (Anupam Kher mother Dulari did not know corona positive) हैं, हमने उन्हें कहा है कि ये सिर्फ एक इन्फेक्शन है। हालांकि जिस तरह के वातावरण में वो रह रही हैं उन्हें इस बात का एहसास है। फिर भी वो मेरे बारे में चिंतित रहती हैं।
अनुपम खेर ने आगे कहा- हमारे दोस्त अनिल कपूर (Anil Kapoor), सतिश कौशिक, अशोक पंडित को लेकर फिक्रमंद हैं। सबके बारे में पूछती रहती हैं। हमे हमारे मां-बाप को बहुत ख्याल रखना चाहिए। उन्हें बताना चाहिए कि हम उनसे कितना प्यार करते हैं। वो हमेशा खुद को बहुत स्ट्रॉन्ग रखने की कोशिश करते हैं। अनुपम ने कहा कि हमें माता-पिता से शब्दों द्वारा प्यार जताना (Anupam Kher message for parents) चाहिए। हमेशा उन्हें बताएं कि वो आपके लिए कितने जरूरी हैं।