scriptअनुराग कश्यप के पनीर पर GST वाले बयान पर अनुपम खेर का पलटवार, कहा- ‘देश ने बोलने की आजादी दी है, लेकिन गलत…’ | anupam kher furious over anurag kashyap statement on gst on paneer | Patrika News
बॉलीवुड

अनुराग कश्यप के पनीर पर GST वाले बयान पर अनुपम खेर का पलटवार, कहा- ‘देश ने बोलने की आजादी दी है, लेकिन गलत…’

फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) कुछ दिनों से अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। कुछ समय पहले उन्होंने GST और ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि पनीर पर GST देने से पैसा बचेगा तब तो लोग थिएटर जाएंगे। अब इसपर अनुपम खेर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

Aug 26, 2022 / 12:57 pm

Shweta Bajpai

anupam kher furious over anurag kashyap statement on gst on paneer

anupam kher furious over anurag kashyap statement on gst on paneer

एक मीडिया हाउस को दिए गए इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने कहा था कि पश्चिमों देशों और हॉलीवुड में ‘RRR’ की सफलता पर बात करते हुए कहा था कि ऑस्कर के लिए इस फिल्म के टॉप 5 में नामांकित होने की प्रबल संभावनाएं हैं। अनुराग ने बातों-बातों में यह भी कह दिया था कि उन्हें आशंका है कि कहीं ‘द कश्मीर फ़ाइल्स’ को भारत की ओर से नॉमिनेट होने के लिए ऑस्कर में ना भेज दिया जाए।
इसके साथ ही उन्होंने GST को लेकर भी टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि लोग सिनेमाघर इसलिए नहीं जा पा रहे क्योंकि उनके पास पैसे ही नहीं हैं। आज देश में पनीर से लेकर चीज में GST लगा हुआ है, मंहगाई आसमान छू रही है। आम आदमी को इससे छुटकारा मिलेगा तभी वह सिनेमाघर जाकर फिल्में देखेगा। इन सब चीजों से ध्यान हटाने के लिए सोशल मीडिया पर बायकॉट का गेम चलाया जाता है।

अब इस पर अनुपम खेर की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा आपको इन दिनों हवाई जहाज के टिकट नहीं मिल रहे हैं, आप अच्छी फिल्मों के लिए टिकट नहीं खरीद सकते क्योंकि हॉल खचाखच भरे हैं। मॉल और फाइव स्टार होटलों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। पार्किंग फुल है, सड़कें कारों की वजह से जाम हैं। अब उनका पैसे नहीं हैं से क्या मतलब है? बात सिर्फ इतनी है कि लोग सोच समझकर खर्च कर रहे हैं।
anurag kashyap
खेर ने कहा कि वो फिल्म निर्माता की टिप्पणियों का जवाब देकर उन्हें सही साबित नहीं करना चाहते। एक्टर ने कहा कि मेरे लिए ये मायना नहीं रखता कि वो क्या सोचते हैं या मानते हैं। देश उन्हें बोलने की पूरी आजादी देता है, लेकिन वो गलत हैं और ये साबित हो चुका है।
इसके साथ ही अनुराग की ‘द कश्मीर फ़ाइल्स’ को लेकर की गई टिप्पणी पर अफसोस जताते हुए एक अन्य इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि ‘अनुराग कश्यप को फिल्म को लेकर ऐसा नहीं कहना चाहिए था। उन्होंने बहुत हल्की बात कह दी। ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ऑस्कर मिले ना मिले, मगर अनुराग कश्यप को फिल्म को लेकर इस तरह से कोई बात नहीं करनी चाहिए थी। अनुराग ने इस फिल्म को देखा भी नहीं होगा। फिल्म को ऑस्कर मिले ना मिले, वो अलग बात है मगर अनुराग कश्यप ने यह बात कहकर बेहद छोटेपन का परिचय दिया है।’

अनुपम खेर ने कहा, “फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ऑस्कर मिले ना मिले, मगर अनुराग कश्यप को फिल्म को लेकर इस तरह से कोई बात नहीं करनी चाहिए थी। अनुराग ने इस फिल्म को देखा भी नहीं होगा। फिल्म को ऑस्कर मिले ना मिले, वो अलग बात है मगर अनुराग कश्यप ने यह बात कहकर बेहद छोटेपन का परिचय दिया है।”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अनुराग कश्यप के पनीर पर GST वाले बयान पर अनुपम खेर का पलटवार, कहा- ‘देश ने बोलने की आजादी दी है, लेकिन गलत…’

ट्रेंडिंग वीडियो