प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंची एक और एक्ट्रेस, बोलीं- ‘एक्टिंग में मन नहीं लगता’
बॉलीवुड सिनेमा के कई सितारे आध्यात्म की ओर रुख कर रहे हैं। हाल ही में इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया। मशहूर टीवी एक्ट्रेस ने प्रेमानंद महाराज के दर्शन कर बड़ी बात कही।
फेमस टीवी शो ‘अगले जनम मोहे बिटिया न कीजो’ की हीरोइन रतन राजपूत ने एक्टिंग से दूरी बनाई हुई है। हाल ही में उन्होंने बड़ा खुलासा किया है। वो अध्यात्म की राह पर चलना चाहती हैं।
रतन राजपूत ने हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टिंग छोड़ने के बारे में बताया था। उन्होंने बताया था कि वो किसी गंभीर बीमारी से परेशान हैं। इसी कारण से वो लाइट टॉलरेट नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि वो इस बीमारी की वजह से सन लाइट तक को नहीं झेल पा रही हैं। इसकी कारण से वो डार्क ग्लासेस रात और दिन में पहनती थीं। दरअसल, रतन ऑटोइम्यून डिजीज से जूझ रही हैं। ये बीमारी उनकी आंखों को प्रभावित करता है। डॉक्टर्स ने उन्हें बताया कि ये बीमारी लाइलाज है।
एक्टिंग और आध्यात्म साथ कैसे लेकर चलें?
रतन राजपूत ने प्रेमानंद महाराज से सवाल किया कि एक्टिंग और आध्यात्म साथ कैसे लेकर चलें? इस सवाल के जवाब में प्रेमानंद महाराज ने कहा, ‘देखो जब आपको पता चल जाता है कि नकली नोट है तो उठाने में भी प्रियता नहीं रहती है। अध्यात्म का मतलब सत्य विषय है। जब हम सत्य की तरफ चलते हैं तो असत्य में अभिनय में रूचि कैसे रह जाएगी। जब मुझे पता है कि मुझे सेवा करनी है और भगवान की सेवा है। जैसे मुझे एक्टिंग करना पड़ता है गुरू मंच का। ये एक नाटक मंच है। ना कोई यहां गुरू है ना यहां कोई शिष्य है। मुझे पता है एक ही परमात्मा सब रूपों में है।’
कास्टिंग कुछ को लेकर भड़की थीं एक्ट्रेस
एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में इंडस्ट्री के डार्क साइड को उजागर करते हुए बड़ा खुलासा किया था। रतन ने बताया कि एक डायरेक्टर की टीम ने उन्हें ऑडिशन के लिए किसी वियर्ड जगह पर बुलाया था। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि वहां वो अपने एक मेल फ्रेंड को भाई बनाकर ले गई थीं। ऑडिशन से पहले उनकी जानकारी के बिना उन्हें नशीला पदार्थ दिया गया था। वो किसी तरह वहां से निकलने में सफल हुई थीं।