अंतिम संस्कार में क्यों नहीं हुईं शामिल? अंकिता ने रिपब्लिक टीवी से बात करते हए ‘मैं सुशांत के अंतिम संस्कार में नहीं गई क्योंकि मैं उन्हें उस हाल में नहीं देख सकती थी। इसलिए मैंने फैसला लिया था कि मैं वहां नहीं जाऊंगी। हां, लेकिन मैं उनके परिवार से मिलने गई थी कि सब ठीक हैं या नहीं। यह मेरा कर्तव्य था कि मैं उन्हें देखूं कि वह ठीक हैं या नहीं।’ अंकिता ने बताया कि जब वह सुशांत के परिवार (Sushant Singh Rajput Family) से मिली थीं तो वह काफी टूट चुके थे। साथ ही अंकिता ने यह भी बताया कि उन्हें सुशांत के निधन की खबर एक रिपोर्टर के द्वारा मिली। उन्हें जैसे ही इसके बारे में पता चला तो वह बुरी तरह टूट गई थीं।
खुदकुशी को लेकर सुशांत ने क्या कहा था? इसके साथ ही अंकिता ने आज तक चैनल से बात करते हुए बताया था कि सुशांत खुदकुशी की खबरों को सुनकर बहुत दुखी होते थे। जब कोई आत्महत्या करता था हम बात करते थे आपस में और सुशांत कहता था कि आखिर कोई अपनी जान कैसे दे सकता है। मैं किसी को भी 5 मिनट में खुदकुशी करने के विचार से बदल सकता हूं और अगर कभी मुझे भी ये ख्याल आए तो मैं उसे 5 मिनट में बदल लूंगा। अंकिता ने कहा वह काफी पॉजिटिव इंसान थे। आपको बता दें कि शनिवार को बिहार पुलिस 3 किलोमीटर पैदल चलकर अंकिता लोखंडे से पूछताछ करने के लिए पहुंची थी। एक घंटे तक पूछताछ करने के बाद जाते वक्त बिहार पुलिस को अंकिता ने अपनी जैगुआर कार दी ताकि उन्हें पैदल ना चलना पड़े।