अंकिता (sushant singh rajput ankita lokhande breakup)से सुशांत ने भले ही दूरियां बना ली थी लेकिन वो हमेशा उस प्यार का रिस्पेक्ट करती रही थीं। अब सुशांत उनसे काफी दूर हो चुके है। जिससे वो इतनी सदमें में आ गई सुशांत की मौत के बाद वो सीधे सुशांत के परिवार से मिलने उनके घर भी गई थीं।
कहा जाता है कि सुशांत(sushant singh rajput ankita lokhande relationship)को लेकर अंकिता के मन में इतनी रिस्पेक्ट थी कि आज भी उन्होंने अपने घर के नेमप्लेट से सुशांत का नाम नहीं हटाया। इस बात की जानकारी सुशांत और अंकिता(sushant singh rajput ankita friend sandeep singh) के दोस्त संदीप सिंह ने दी।
दरअसल, इस बात का खुलासा उन दोनों के सबसे खास रहे दोस्त संदीप ने सुशांत और अंकिता को लेकर इमोशनल पोस्ट शेयर करके किया। उन्होंने लिखा, ‘अंकिता आपने केवल उसकी खुशी और सफलता के लिए प्रार्थना की है। आपका प्यार सच्चा था। आपने अभी भी अपने घर के नेमप्लेट से उसका नाम नहीं हटाया है’।
संदीप ने आगे यह भी लिखा, ‘मुझे पता है कि केवल आप (अंकिता) ही उसे बचा सकती थीं। काश, आप दोनों की शादी हो जाती जैसा कि हमने सपना देखा था। आप उसे बचा सकती थीं अगर वह बस आपको वहां रहने देता। आप उसकी प्रेमिका, उसकी पत्नी, उसकी मां, हमेशा के लिए उसकी सबसे अच्छे दोस्त थीं। मैं तुमसे प्यार करता हूं अंकिता। मुझे उम्मीद है कि मैं आप जैसे दोस्त को कभी नहीं खो सकता।’