अंकिता (Ankita Lokhande) तस्वीर में वर्षा के दोनों बच्चों को गोद में लिए हंसती हुई नजर आ रही है। एक्ट्रेस ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘हमारा परिवार खुशियां मना रहा है, एक नई जिंदगी की शुरुआत हुई है। हमारा परिवार अब इन ट्विन्स के आने से और भरा पूरा हो गया है। वेलकम अबीर और अबीरा।’ इस फोटो में अंकिता कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुरा रही हैं तो वहीं बच्चे उनकी गोदी में बड़े सुकून से सो रहे हैं। अंकिता लोखंडे के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अंकिता के इस पोस्ट पर एक्टर करणवीर बोहरा ने दिल के इमोजी के साथ कमेंट किया है। वहीं, दूसरे सेलेब्स ने इस पोस्ट पर कमेंट किया है। फैंस ने भी उनके चेहरे पर इतने दिनों बाद हंसी देखकर खुशी जताई है।
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद अंकिता बुरी तरह से टूट गई थी। एक्ट्रेस ने सुशांत की मौत के एक महीने बाद पहली फोटो भगवान के सामने जलते दीपक की साझा की थी। हाल ही में उन्होंने सुशांत की मां की फोटो शेयर कर लिखा था, ‘उम्मीद है तुम मां के साथ हो।’इसके बाद जब सुशांत की बहनों ने सोशल मीडिया पर जस्टिस फॉर सुशांत को लेकर पोस्ट साझा किए, अंकिता ने भी उनका सपोर्ट किया। बता दें, सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में आज फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इसके अलावा पैसों से जुड़े लेन-देन को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से पूछताछ की।