scriptAnimal Box Office Collection: ‘एनिमल’ ने 27वें दिन की बंपर कमाई, बुधवार को ‘टाइगर 3’ के सामने रणबीर की फिल्म का गदर | Animal Box Office Collection Day 27, Animal Box Office Collection Day | Patrika News
बॉलीवुड

Animal Box Office Collection: ‘एनिमल’ ने 27वें दिन की बंपर कमाई, बुधवार को ‘टाइगर 3’ के सामने रणबीर की फिल्म का गदर

Animal Box Office Collection Day 27: रणबीर कपूर और संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल’ की फिल्म ने बुधवार को जमकर पैसे कमाए।

Dec 28, 2023 / 10:00 am

Krishna Pandey

animal_ranbir_kapoor.jpg

रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ को बॉक्स ऑफिस पर कमाई करते हुए अब एक महीना पूरा होने वाला है।

Animal Box Office Collection: 27 दिन से चल रही इस फिल्म का क्रेज अब भी लोगों के अंदर कम नहीं हुआ है। शाह रुख खान की ‘डंकी’ और ‘सालार’ मिलकर भी रणबीर कपूर-रश्मिका मंदाना स्टारर ‘एनिमल’ की रफ्तार रोक नहीं पा रहे हैं।
एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 26 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में 539.09 करोड़ रुपये की शुद्ध कमाई की।

यह भी पढ़ें

Vivek Bindra Wife Video: फेमस यूट्यूबर विवेक बिंद्रा की पत्नी का 1 मिनट 16 second का वीडियो वायरल

एनिमल ने अपने सत्ताईसवें दिन सभी भाषाओं में (शुरुआती अनुमान) लगभग 0.95 करोड़ की भारतीय कमाई की।
एनिमल का 27वें दिन किया जानें कलेक्शन (Animal Box Office Collection Day 27)
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क (Sacnilk) के मुताबिक ‘एनिमल’ ने बुधवार को 27वें दिन सभी भाषाओं में 0.95 करोड़ की कमाई की। इस तरह फिल्म की कुल कमाई 540.04 करोड़ हो गई है।
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म पर डंकी’ और ‘सालार’ का क्रेज आखिरकार भारी पड़ता नजर आया। इसके बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लड़ते हुए दिख रही है।

यह भी पढ़ेंं: Tiger 3 Box Office: ‘टाइगर 3’ ने बुधवार को मचाया तहलका, 46वें दिन कमाई हुई तूफानी

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Animal Box Office Collection: ‘एनिमल’ ने 27वें दिन की बंपर कमाई, बुधवार को ‘टाइगर 3’ के सामने रणबीर की फिल्म का गदर

ट्रेंडिंग वीडियो