Animal Box Office Collection: ‘एनिमल’ ने 25वें दिन की छप्पर फाड़ कमाई, सोमवार को ‘डंकी’ के सामने रणबीर की फिल्म का डंका
जानें एनिमल ने 26वें दिन किया कलेक्शन (Animal Box Office Collection Day 26)Sacnilk ने जो अर्ली ट्रेड के आंकड़े जारी किए हैं। उसके अनुसार एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 25 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में 538.02 करोड़ की कमाई की। एनिमल का 26वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और ऑक्यूपेंसी है। एनिमल ने सभी भाषाओं में अपने छब्बीसवें दिन भारत में लगभग 0.82 करोड़ की कमाई की। यह अनुमानित आंकड़े हैं। शाम होते-होते ऊपर-नीचे हो सकते है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिल्म का कुल कलेक्शन 538.84 Cr करोड़ हो जाएगा।