जानिए 7वें दिन का क्लेकशन
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 7वें दिन यानी गुरुवार को एनिमल ने 25.50 करोड़ की कमाई की है, जो कि और दिनों के मुकाबले कम है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर का दबदबा बना हुआ है। भारत में अब एनिमल का कलेक्शन 338.85 करोड़ हो गया है। जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन कि बात करें तो यह आंकड़ा 525 करोड़ पार हो गया है। वहीं फिल्म का बजट की बात करें तो यह 100 करोड़ के बजट में बनी है।
अगर हम गदर 2 की चर्चा करें, तो सनी देओल की फिल्म ने भारत में 525.7 करोड़ रुपए की कमाई की थी। उस समय गदर 2 की कुल कमाई दुनियाभर में 691 करोड़ रुपए तक पहुंच गई थी, और इसका कलेक्शन लगातार बढ़ता जा रहा था। जिस तरह से हर दिन एनिमल का कलेक्शन बढ़ रहा है। उस हिसाब से एनिमल गदर 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ देगी। अगर हम छह दिनों के कलेक्शन की चर्चा करें, तो पहले दिन 63.8 करोड़, दूसरे दिन 66.27 करोड़, तीसरे दिन 71.46 करोड़, चौथे दिन 43.96 करोड़, पांचवे दिन 37.47 करोड़ और छठे दिन 30.39 करोड़ की कमाई हुई थी।