Sacnilk ने जो एनिमल के मंडे के नंबर्स बताए हैं। उसके मुताबिक फिल्म ने विशाल कलेक्शन करते हुए मंडे 4 दिसंबर रिलीज के चौथे दिन 39.9 करोड़ रुपए का धमाकेदार कलेक्शन किया है। जो वीक डेज और खासकर पहले सोमवार के लिहाज से बम्पर माना जाएगा। कुल मिलाकर फिल्म ने 4 दिनों में 241.43 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
‘एनिमल’ ने सोमवार को हिन्दी में 36 करोड़, तेलुगू में 3.5 करोड़, तमिल में 30 लाख और कन्नड़ में 9 लाख रुपए की कमाई की है। अब फिल्म धीरे-धीरे जवान (Jawan) और पठान (Pathan) जैसी बड़ी फिल्मों के भी रिकॉर्ड तोड़ रही है।