scriptAnimal: रणबीर कपूर संग बोल्ड सीन पर तृप्ति डिमरी ने खुद ही कर दिया खुलासा, ‘5-5 मिनट में मुझसे…’ | animal-actress-tripti-dimri-revealed-how-controversial-intimate-bold-h | Patrika News
बॉलीवुड

Animal: रणबीर कपूर संग बोल्ड सीन पर तृप्ति डिमरी ने खुद ही कर दिया खुलासा, ‘5-5 मिनट में मुझसे…’

Animal Actress Tripti Dimri On Intimate Scene With Ranbir Kapoor: एनिमल से छाईं एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने खुलासा किया कि वे कैसे फिल्म में रणबीर संग अपने इंटीमेट सीन को कर पाई…
 
 

Dec 09, 2023 / 03:08 pm

Krishna Pandey

animal_actress_tripti_dimri_with_ranbir_kaoor.jpg

एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी एनिमल की रिलीज के साथ ही खबरों में बनी हुई हैं।

Animal Actress Tripti Dimri On Intimate Scene With Ranbir Kapoor: एनिमल में रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी के बीच फिल्माया गया इंटीमेट चर्चा में बना हुआ है। फिल्म में सबसे ज्यादा ध्यान इस एक सीन ने खींचा। हालांकि, इसके लिए एक्ट्रेस को काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। उसके बाद
एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी एनिमल की रिलीज के साथ ही खबरों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने फिल्म में रणबीर कपूर के साथ इंटीमेट सीन देकर तहलका मचा दिया है। एनिमल से तृप्ति का सीन लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब एक्ट्रेस ने फिल्म के इस सीन को लेकर खुलासा किया है।

यह भी पढ़ें

सनी देओल ने बदनामी के डर से सामने आकर कबूला सारा सच, 18 सेकंड का वीडियो वायरल



रणबीर संग इंटीमेट सीन के लिए कैसे कंफर्टेबल हुईं थी तृप्ति
इंडिया टुडे से बात करते हुए, तृप्ति डिमरी ने एनिमल में अपने इंटीमेट सीन्स पर बात की। एक्ट्रेस ने कहा, “प्रोजेक्ट साइन करते समय, संदीप ने मुझसे कहा कि एक सीन है और मैं इसे इस तरह से शूट करना चाहता हूं, लेकिन मैं इसे एसथेटिकली अमेजिंग बनाउंगा। मैं ब्यूटी एंड द बीस्ट जैसी इमेज क्रिएट चाहता हूं। और मेरे पास यही है। मैं इसे आप पर छोड़ता हूं, चाहे आप कंफर्टेबल हों या न हों, आप मुझे बताएं, हम इसके आसपास काम करेंगे, यही उन्होंने मुझसे कहा था… इसलिए, जब मैंने रेफरेंस देखे, तो ऐसे थी, ‘वाऊ, ये दो कैरेक्ट के बीच के अहम मोमेंट था। इसने मुझे कंफर्टेबल किया।”

कैसे शूट हुआ था सीन ?
तृप्ति डिमरी ने आगे बताया कि एनिमल का इंटीमेट सीन शूट कैसे किया गया। एक्ट्रेस ने कहा कि शूटिंग के वक्त कमरे में सिर्फ चार लोग थे और हर 5 मिनट में उन्हें कम्फर्टेबल करने की कोशिश की जा रही थी। तृप्ति ने कहा, “सेट पर सिर्फ चार लोग थे – मैं, रणबीर, संदीप और डीओपी (डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी)। हर पांच मिनट में वे मुझसे पूछ रहे थे, ‘क्या तुम ठीक हो? क्या तुम्हें कुछ चाहिए? क्या आप कम्फर्टेबल हैं?’ जब आपके आसपास के लोग आपको इतना सपोर्ट कर रहे होते हैं तो आपको बिल्कुल भी अजीब महसूस नहीं होता है।”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Animal: रणबीर कपूर संग बोल्ड सीन पर तृप्ति डिमरी ने खुद ही कर दिया खुलासा, ‘5-5 मिनट में मुझसे…’

ट्रेंडिंग वीडियो