एक रिपोर्ट के मुताबिक, अनीस कुछ वक्त के लिए अपने कंफर्ट जोन कॉमेडी फिल्मों से बाहर निकलना चाहते हैं। उन्हें लगता है कि कंफर्ट जोन से निकलने के लिए महेश बाबू की ‘डूकुडू’ सबसे अच्छी फिल्म है। वह लॉकडाउन की शुरुआत के बाद से रीमेक के लिए इरोस के साथ बातचीत कर रहे हैं। अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा तो अनीस बज्मी की ‘भूल भुलैया 2’ के बाद यह अगली फिल्म होगी। बताया जा रहा है कि ‘डूकुडु’ फिल्म की मूल आत्मा को नहीं बदला जाएगा बल्कि अनीस और इरोस हिंदी दर्शकों को ध्यान में रखकर इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं।
आपको बता दें कि अनीस बज्मी को बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशकों में गिना जाता है। उन्होंने ‘नो एंट्री’, ‘सिंह इज किंग’, ‘वेलकम’, ‘रेडी’, ‘वेलकम बैक’ और मुबारकां जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया है। अनीस जल्द ही ‘भूल भुलैया 2’ की शूटिंग फिर से शुरू करने के लिए तैयार है। अनीस कॉमेडी फिल्मों के लिए मशहूर हैं, लेकिन अब वह लंबे समय बाद एक लव स्टोरी पर काम करते हुए नजर आ सकते हैं।
‘डूकुडु’ 2011 में हुई थी रिलीज
गौरतलब है कि तेलुगू फिल्म ‘डूकुडू’ 23 सितंबर, 2011 रिलीज हुई थी। आज के समय के हिसाब से इसे बनाने के लिए स्क्रिप्ट में थोड़ा बदलाव महत्वपूर्ण है। अब इस पर काम किया जा रहा है। सूत्र ने कहा कि फिल्म साइन होने में फिलहाल देरी हो रही है, क्योंकि अनीस और इरोस के बीच फाइनेंशियल टर्म्स एंड कंडीशन्स पर बात फाइनल नहीं हो पाई है। यह जल्द हो सकता है। माना जा रहा है कि अनीस और इरोस के बीच जल्द ही डील होने वाली है और फिर मुख्य अभिनेता के लिए तलाश शुरू होगी।