बॉलीवुड

अनन्या पांडे को पापा चंकी पांडेय ने दे डाली नसीहत, कहा- मेरा नाम लेना बंद करो

चंकी पांडेय (Chunky Pandey) ने बेटी अनन्या पांडेय को दी सलाह
कहा- उन्हें अब मेरा नाम नहीं लेना चाहिए
अनन्या पांडेय (Ananya Pandey) हुईं थीं ट्रोल

Jan 10, 2020 / 05:47 pm

Neha Gupta

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडेय (Ananya Pandey) आए दिन सोशल मीडिया पर छाईं रहती हैं। कुछ दिनों पहले वो अपने एक बयान को लेकर ट्रोल हो गई थीं। अब उनके पिता चंकी पांडेय (Chunky Pandey) अपनी बेटी के बचाव में उतर आए हैं और उन्हें एक सलाह दे डाली है। दरअसल, हाल ही में अनन्या से नेपोटिज़्म पर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने पापा चंकी पांडेय के लिए कहा था कि वो कभी भी कॉफी विद करण में नहीं गए। उन्हें चंकी पांडेय की बेटी होने पर गर्व है जिन्होंने अपना मुकाम बनाने के लिए काफी स्ट्रगल किया है। जिसपर चंकी पांडेय का रिएक्शन आया है।

चंकी पांडेय (Chunky Pandey) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा- वो पहली बार तब ट्रोल हुई थी, जब मेरी तुलना टोनी स्टार्क से की थी। दूसरी बार इस शो के लिए ट्रोल हुईं। चंकी ने आगे कहा कि मैं उससे कहना चाहता हूं कि मेरा नाम लेना बंद कर देना चाहिए। अनन्या (Ananya Pandey) जहां भी जाती हैं उनसे अक्सर पापा चंकी के बारे में ज़रूर पूछा जाता है। कपिल शर्मा शो में चंकी के कंजूस होने पर उनके साथ मज़ाक किया गया था। बता दें कि जब अनन्या ने स्ट्रगल की बात की थी तो उनके साथ मौजूद गली बॉय एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने कहा था कि हमारे सपने जहां पूरे होते हैं, वहां से इनका संघर्ष शुरू होता है। जिसके बाद अनन्या पांडेय बुरी तरह ट्रोल हुई थीं।

चंकी पांडेय (Chunky Pandey) की बात करें तो वो सैफ़ अली ख़ान की फ़िल्म जवानी जानेमन में दिखायी देंगे। इससे पहले वो साहो में विलेन के रोल में दिखे थे। वो अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 में भी दिखाई दिए थे। वहीं अनन्या पांडेय (Ananya Pandey) आजकल ईशान खट्टर के साथ आने वाली फिल्म खाली पीली में बिज़ी हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अनन्या पांडे को पापा चंकी पांडेय ने दे डाली नसीहत, कहा- मेरा नाम लेना बंद करो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.