चंकी पांडेय (Chunky Pandey) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा- वो पहली बार तब ट्रोल हुई थी, जब मेरी तुलना टोनी स्टार्क से की थी। दूसरी बार इस शो के लिए ट्रोल हुईं। चंकी ने आगे कहा कि मैं उससे कहना चाहता हूं कि मेरा नाम लेना बंद कर देना चाहिए। अनन्या (Ananya Pandey) जहां भी जाती हैं उनसे अक्सर पापा चंकी के बारे में ज़रूर पूछा जाता है। कपिल शर्मा शो में चंकी के कंजूस होने पर उनके साथ मज़ाक किया गया था। बता दें कि जब अनन्या ने स्ट्रगल की बात की थी तो उनके साथ मौजूद गली बॉय एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने कहा था कि हमारे सपने जहां पूरे होते हैं, वहां से इनका संघर्ष शुरू होता है। जिसके बाद अनन्या पांडेय बुरी तरह ट्रोल हुई थीं।
चंकी पांडेय (Chunky Pandey) की बात करें तो वो सैफ़ अली ख़ान की फ़िल्म जवानी जानेमन में दिखायी देंगे। इससे पहले वो साहो में विलेन के रोल में दिखे थे। वो अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 में भी दिखाई दिए थे। वहीं अनन्या पांडेय (Ananya Pandey) आजकल ईशान खट्टर के साथ आने वाली फिल्म खाली पीली में बिज़ी हैं।