scriptAnant Ambani pre-wedding: 3 मार्च को धमाकेदार होगा जश्न, ‘एनिमल’ को डेडिकेटेड होगा तीसरा दिन | anant ambani radhika merchant pre wedding 3 day celebration involves wildlife spotting cocktail parties | Patrika News
बॉलीवुड

Anant Ambani pre-wedding: 3 मार्च को धमाकेदार होगा जश्न, ‘एनिमल’ को डेडिकेटेड होगा तीसरा दिन

Anant Ambani pre-wedding bash: अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की प्री-वेडिंग सेरेमनी की चर्चा चारों तरफ हैं। एक से बढ़कर एक इवेंट्स के साथ सितारों के बेहतरीन प्रदर्शन ने प्री-वेडिंग में चार चांद लगा दिए हैं।

Mar 02, 2024 / 12:27 pm

Riya Chaube

anant_ambani_pre_wedding.png

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन

Anant Ambani pre-wedding bash: भारत साल की ‘बिग फैट वेडिंग’ का गवाह बनने के लिए तैयार है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के वंशज अनंत अंबानी (Anant Ambani) इस जुलाई में अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। उनकी प्री-वेडिंग 1-3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में सेलिब्रेट की जा रही है। तीन दिन के इस सेलिब्रेशन में देश-विदेश से पॉपुलर चेहरे यहां पहुचें हैं। वहीं प्री-वेडिंग सेलेब्रेशन का तीसरा दिन भी खास होने वाला है। आईये जानते हैं की तीसरे दिन के लिए क्या इवेंट प्लान किए गए हैं।


वेडिंग का तीसरा दिन एक्शन से भरपूर होने वाला है। इस इवेंट का नाम है, ‘टस्कर ट्रेल्स’। सुबह के समय, मेहमानों को एनिमल रिहैबिलिटेशन सेंटर में बचाए गए जानवरों से इंटरैक्ट करने का मौका मिलेगा। उन्हें 200 हाथियों, 300 बड़ी बिल्लियों और 120 रेप्टाइल्स को करीब से जानने का मौका मिलेगा।


इस इवेंट का फिनाले ‘द हस्ताक्षर’ शीर्षक के साथ होगा। इसमें मेहमान अपनी ‘विरासत पोशाक’ (heritage attire) पहने हुए दिखाई देंगे। यह जामनगर टाउनशिप टैम्पल कॉम्प्लेक्स में होगा। मंदिरों की बात करें तो मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने इस आयोजन के लिए कम से कम 14 मंदिर बनवाए हैं। उनमें से हर एक आर्किटेक्चर मास्टरपीस है, जिसमें हिंदू देवताओं की जटिल मूर्तियां हैं।


यह भी पढ़ें

सपनों की डोर को कस के थाम लें, ट्विस्ट के साथ लौट रहे जीतू भैया



OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें



इस इवेंट की गेस्ट लिस्ट में मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) , माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates), गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) के साथ-साथ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनका परिवार, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), सलमान खान (Salman Khan) और आमिर खान (Aamir Khan), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जैसे बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हैं।


Hindi News / Entertainment / Bollywood / Anant Ambani pre-wedding: 3 मार्च को धमाकेदार होगा जश्न, ‘एनिमल’ को डेडिकेटेड होगा तीसरा दिन

ट्रेंडिंग वीडियो