अनिल अरोड़ा के सुसाइड से कुछ घंटे पहले अमृता ने की थी मुलाकात
अमृता को मंगलवार रात को अपनी मां जॉयस और पिता अनिल से मिलने उनके घर जाते हुए देखा गया। वायरल हो रहे वीडियो में, एक्ट्रेस को अपने माता-पिता की बालकनी में जाकर उन्हें बाय कहते हुए देखा जा सकता है और फिर वह अपने पेट डॉग के साथ कार में बैठकर चली जाती हैं। पिता की मौत से कुछ घंटे पहले मलाइका भी अपने पिता से मिलने पहुंची थी
मलाइका अरोड़ा अपने पेट कैस्पर के साथ अनिल अरोड़ा के घर से निकलकर गाड़ी में बैठते हुए दिखी थीं। इस वीडियो में मलाइका अरोड़ा अपने माता- पिता से मिलकर बहन अमृता अरोड़ा के साथ वापिस जा रही हैं।
मलाइका के पैरेंट्स
मलाइका के पैरेंट्स तब से एक-दूसरे से अलग रह रहे थे जब एक्ट्रेस केवल 11 साल की थीं। मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा पंजाबी हिंदू परिवार से थे और इंडियन आर्मी ऑफिसर रह चुके थे। वह भारतीय सेना में एक सीनियर ऑफिसर के तौर पर काम कर चुके थे। हालांकि, भले अनिल अरोड़ा और उनकी वाइफ जॉयस पॉलीकार्प अलग हो चुके थे, लेकिन पारिवारिक मौकों और त्योहारों पर दोनों अपने बच्चों के साथ होते थे और सेलिब्रेट करते थे।