फिल्मी दुनिया से दूर पिता के फार्म पर खेती करती नजर आईं Parineeti Chopra, क्या है आगे का प्लान?
बताया जाता है कि रवि शास्त्री ने अमृता सिंह के सामने जो शर्त रखी थी वो ये थी कि शादी के बाद अमृता सिंह फिल्मों में काम नहीं करेंगी और अमृता को ये शर्त मंजूर नहीं थी, जिसके चलते दोनों के रिश्तों में दरार आ गई और दोनों के रास्ते जुदा हो गए. रवि शास्त्री से ब्रेकअप होने के बाद अमृता सिंह की लाइफ में एक्टर विनोद खन्ना (Vinod Khanna) की भी एंट्री हुई थी. खबरों की माने तो फिल्म ‘बंटवारा’ की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं थीं.
बता दें कि ये दोनों भी एक दूसरे के प्यार में पागल थे और दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन अमृता सिंह की मां को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. दरअसल, विनोद खन्ना उम्र में अमृता सिंह से काफी बड़े थे और ऊपर से वे पहले से शादीशुदा थे. ऐसे में ये रिश्ता किसी अंजाम तक नहीं पहुंचा और अमृता और विनोद खन्ना के रास्ते भी जुदा हो गए थे. इसके बाद अमृता की शादी सैफ अली खान के साथ साल 1991 में हुई थी और शादी के 13 साल बाद 2004 में इनका तलाक हो गया था.