scriptसारा अली खान के लाइफ में आए इस शख्स को लेकर अपसेट थीं मां अमृता सिंह, सैफ अली का अलग था रिएक्शन | Amrita singh against Sara Ali Khan relationship while Saif Ali didn't | Patrika News
बॉलीवुड

सारा अली खान के लाइफ में आए इस शख्स को लेकर अपसेट थीं मां अमृता सिंह, सैफ अली का अलग था रिएक्शन

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और उनकी पूर्व पत्नी अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में स्वीकार किया था कि उन्हें कार्तिक आर्यन पर क्रश है। एक रिपोर्ट में कहा गया था कि इसके बाद सारा और अमृता में काफी बहस हुई थी। वहीं, सैफ अली और करीना को कार्तिक पसंद आए थे।

Aug 05, 2021 / 07:06 pm

पवन राणा

,

,

मुंबई। एक्टर सैफ अली खान और उनकी पूर्व पत्नी अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान के जीवन मेंं एक शख्स की एंट्री हुई थी। ये तब की बात है जब सारा को फिल्में करते ज्यादा समय नहीं हुआ था। खबरों में सारा और उनके जीवन में आए शख्स की ही चर्चा होती थी। जब इन खबरों की जानकारी सारा की मां अमृता और पिता सैफ अली को हुई, तो दोनों का रिएक्शन अलग था। आइए जानते हैं सैफ-अमृता ने कैसे किया था सारा के मामले पर रिएक्ट-

‘सारा को दिल की जगह करियर पर ध्यान देना चाहिए’
दरअसल, करण जौहर के शो ‘काफी विद करण’ में एक बार सैफ अली और उनकी बेटी सारा अली खान गेस्ट के रूप में आए थे। इस शो में सारा ने बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन को लेकर स्वीकार किया था कि एक्टर पर उनका ‘क्रश’ है। सारा के इस खुलासे के बाद फैंस के बीच सारा-कार्तिक की जोड़ी को लेकर अलग ही एक्साइटमेंट था। इस मामले पर बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में अमृता सिंह और सैफ अली का रिएक्शन बताया गया था। इस रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया था कि अमृता सिंह ने इस मामले में कहा था कि उनकी बेटी को अपने दिल की सुनने की बजाय अपने करियर पर ध्यान देना चाहिए। अमृता ने कहा कि ये समय उनकी बेटी को करियर पर ध्यान देने में लगाना चाहिए, न कि दिल के मामलों को सुनकर ध्यान भटकाने पर। बताय गया था कि इस मामले पर मां-बेटी की काफी बहस भी हुई थी।

यह भी पढ़ें

सैफ-अमृता के तलाक पर बेटी सारा अली खान ने दिया रिएक्शन, बोलीं-दोनों खुश नहीं थे

https://twitter.com/hashtag/Kedarnath?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

सैफ-करीना को कार्तिक थे पंसद
जहां अमृता को बेटी के करियर पर ध्यान न देकर, दिल की बात सुनने पर एतराज था, वहीं सैफ अली खान चाहते थे जैसे भी हो, उनकी बेटी खुश रहनी चाहिए। इसी रिपोर्ट में सैफ के नजदीकी के हवाले से कहा गया था कि कार्तिक को करीना और सैफ दोनों पसंद करते हैं। खासतौर पर करीना ने कार्तिक के साथ एक शो किया था और इसके बाद उनका कहना था कि कार्तिक बहुत व्यवहार कुलश लड़का है।

https://twitter.com/hashtag/LoveAajKalReview?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

कार्तिक ने कहा-पैसा कमाने की कोशिश कर रहा हूं
गौरतलब है कि जब कार्तिक आर्यन करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ पर आए थे, तब करण ने एक्टर से सवाल किया था कि अब तक उन्होंने सारा को डेट पर जाने के लिए क्यों नहीं पूछा है। इस पर कार्तिक ने कहा था,’सर मैं फिलहाल ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने की कोशिश कर रहा हूं। सैफ अली सर ने पूछा था कि क्या उनके पास पैसे हैं? इसलिए मैं बस…।’ करण ने बीच में टोकते हुए कहा था,’आपके पास उतना पैसा नहीं है जो पटौदी की प्रिंसेस से मैच कर सके।’ इस पर कार्तिक ने कहा,’मुझे पता नहीं। वह एक राजकुमारी है। तो आपको पता ही होगा कि उनको डेट पर ले जाने के लिए बैंक बैलेंस तो चाहिए होगा।

यह भी पढ़ें

इस विदेशी लड़की की वजह से हुआ था Saif Ali Khan और Amrita Singh के बीच तलाक,करने वाले थे शादी

https://twitter.com/hashtag/SarTik?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/ImtiazAli?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

2020 में दोनों ने एक-दूसरे को किया अनफॉलो
सारा और कार्तिक को लेकर वैसे तो फैंस के बीच खूब चर्चा हो रही थी, लेकिन दोनों में से किसी ने भी इस बारे में पुष्टि नहीं की थी। जब अगस्त, 2020 में दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो किया था, तब उनके ब्रेकअप की खबरें चर्चा में आई थीं। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि फिल्म ‘लव आज कल 2’ के दौरान दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। लेकिन जैसे ही फिल्म रिलीज हुई, उनका कथित रूप से ब्रेकअप हो गया।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सारा अली खान के लाइफ में आए इस शख्स को लेकर अपसेट थीं मां अमृता सिंह, सैफ अली का अलग था रिएक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो