दरअसल, पिछले साल कोरोना महामारी की चपेट में कई परिवार आए थे। इसने कई लोगों की जान भी ले ली थी। बच्चन परिवार भी इससे बच नहीं पाया था। जया बच्चन को छोड़कर पूरा परिवार कोरोना से संक्रमित हो गया था। ऐश्वर्या और आराध्या को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था। ऐसे में अमिताभ बच्चन दोनों को लेकर काफी चिंता में थे।
लेकिन जब ऐश्वर्या और आराध्या की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई और दोनों घर लौटीं तो अमिताभ बच्चन अपने आंसू नहीं रोक पाए। उन्होंने अपने एक पोस्ट के जरिए उस क्षण को याद किया था जब ऐश्वर्या और आराध्या अस्पताल से घर लौटीं थीं। अमिताभ बच्चन ने अपने पोस्ट में लिखा था, ‘अपनी छोटी बिटिया और बहु रानी को अस्पताल से मुक्ति मिलने पर मैं रोक ना पाया अपने आंसू. प्रभू तेरी कृपा अपार, अपरंपार’। उनके इस पोस्ट से जाहिर हो गया था कि वह अपनी बहू और पोती से कितना प्यार करते हैं।
अमिताभ बच्चन बहू ऐश्वर्या को लेकर अपना प्यार जाहिर करते रहते हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि ऐश उनकी बेटी हैं। उन्होंने कहा, हमारे लिए कुछ नहीं बदला। ये वैसा ही है जैसे एक बेटी गई और दूसरी आई। यहां पर अमिताभ का कहने का मतलब था कि भले ही उनकी बेटी श्वेता शादी के बाद घर से विदा हो गई है लेकिन ऐश्वर्या राय के रूप में उनके घर में फिर से बेटी आ गई है।