अमिताभ ने ट्वीट में लिखा, ‘बायीं आंख फड़कने लगी, सुना था बचपन में अशुभ होता है। गए दिखाने डॉक्टर को, तो निकला ये एक काला धब्बा आँख के अंदर, डॉक्टर बोला कुछ नहीं है, उम्र की वजह से, जो सफेद हिस्सा आंख का होता है, वो घिस गया है। जैसे बचपन में मां अपने पल्लू को गोल बनाकर, फूंक मारकर, गरम करके आंख में लगा देती थीं, वैसा करो, सब ठीक हो जाएगा। मां तो हैं नहीं अब, बिजली से रुमाल को गरम करके लगा लिया है। पर बात कुछ बनी नहीं। मां का पल्लू, मां का पल्लू होता है।’
एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगे। इसके साथ ही वह फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’, ‘चेहरे’ और ‘झुंड’ जैसी फिल्मों में भी रोचक किरदार निभाते दिखाई देंगे।