वहीं दूसरी तस्वीर साल 1990 की है। जब अमिताभ फिल्म ‘अजूबा’ की शूटिंग कर रहे थे। उस समय उनसे मिलने शशि कपूर के साथ नन्हें रणबीर भी आए थे। महानायक ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुआ लिखा, ‘तब और अब बड़ी-बड़ी हैरान आंखें, रणबीर की, अजूबा के सेट पर, शशि जी और मेरे साथ, और अब एक मंझा हुआ सशक्त रणबीर, ‘ब्रहमास्त्र’ के सेट पर !! 1990 से 2020 .. ‘समय चलता है अपनी सिद्ध चाल।’ ‘ब्रह्मास्त्र’ में मौनी रॉय नेगेटिव रोल निभाती दिखाई देंगी। यह फिल्म 4 दिसंबर 2020 को रिलीज होगी।