अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा- 1969 में इंडस्ट्री ज्वॉइन करने के बाद एक फिल्म मैगजीन के लिए मेरा पहला फोटोशूट। अमिताभ फोटो में ग्रीन कलर की टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं और उन्होंने ये भी लिखा कि मैगजीन स्टार एंड स्टाइल के लिए था ये लेकिन इस प्रोजेक्ट में ना कोई स्टार था ना कोई स्टाइल। अमिताभ बच्चन की इस फोटो पर कई सेलेब्स के साथ फैंस भी खूब प्यार बरसा रहे हैं।
वहीं अमिताभ बच्चन ने फिल्म नसीब से एक तस्वीर साझा की है जिसमें वो और ऋषि कपूर दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए लिखा- पुराने जमाने में फिल्म नसीब के लिए सॉन्ग रंग जमाके की शूटिंग, मनमोहन देसाई क्रेजी जीनियस.. गाने में एक्शन सीन शूट करते हुए.. क्या दिन थे। अमिताभ बच्चन का यही अंदाज फैंस को बेहद पसंद आता है कि वो अपने बारे में कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं। अब उनके पिटारे से क्या नया निकलता है इसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं।