Happy B’day: जया बच्चन से जब डॉक्टर ने कहा था कि- ‘इससे पहले उनकी मौत हो जाए अपने पति से आखिरी बार मिल लो।’ ऐसे में महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के मौके पर दुनियाभर से लोग उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं और अपने फैंस की फीलिंग्स को ध्यान में रखते हुए बिग बी ने एक पोस्ट साझा किया है। इंस्टाग्राम अकाउंट से अमिताभ बच्चन ने अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं। इस फोटो के साथ ही बिग बी ने अपने फैंस को दुनिया भर की अलग-अलग भाषाओं में धन्यवाद कहा है। साथ ही कैप्शन में लिखा, “आपकी उदारता और प्रेम मेरे लिए 11 अक्टूबर के लिए सबसे बड़ा उपहार है… मैं संभवतः इससे अधिक के लिए आपसे नहीं कह सकता।” उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Birthday Special: खलनायक बनकर भी Amitabh Bachchan ने जीता लोगों का दिल, इन फिल्मों में निभाया नेगेटिव रोल आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत में 12 फ्लॉप फिल्में झेली थीं। वैसे तो वह एक्टर नहीं बनना चाहते थे। उनका सपना था कि वह एयरफोर्स में जाएं। लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था। ऐसे में उनकी एंट्री हुई फिल्म इंडस्ट्री में। लेकिन फिल्मी करियर की शुरुआत में उन्हें लगातार 12 फ्लॉप फिल्में झेलनी पड़ी थीं। उनकी मोटी व भारी आवाज के कारण उन्हें ऑल इंडिया रेडियो ने भी रिजेक्ट कर दिया था। लेकिन फिल्म जंजीर से उन्होंने साबित कर दिया कि वह लंबी रेस का घोड़ा हैं। जंजीर फिल्म के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक हिट फिल्में देते गए।